Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

भिलाई महिला महाविद्यालय में हुआ गेस्ट लेक्चर का आयोजन

0 155

“स्कोप ऑफ़ हायर एजुकेशन इन मैनेजमेंट” विषय पर हुआ अतिथि व्याख्यान

भिलाई। भिलाई महिला महाविद्यालय के कॉमर्स विभाग एवं आईसीएफएआई बिज़नेस स्कूल हैदराबाद के सयुक्त तत्वावधान में “स्कोप ऑफ़ हायर एजुकेशन इन मैनेजमेंट” विषय पर गेस्ट लेक्चर का आयोजन हुआ | आयोजन में छात्रावो ने अत्यंत रूचि दिखाते हुए उत्साहपूर्वक अपनी प्रतिभागिता की।

आईबीएस बैंगलोर की सीनियर प्रोफेसर डॉ. श्वेता पुनीत के द्वारा इस विषय में छात्राओं को अत्यंत महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। आईबीएस, हैदराबाद के स्टेट हेड संजय अष्टेकर ने उपस्थित छात्राओं को आईबीएसएटी-2022 के महत्व से अवगत कराया| उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान छात्राओं से आईबीएसएटी-2022 का ऑनलाइन माध्यम से २ घंटे का ऑनलाइन मॉक टेस्ट का आयोजन भी किया गया |

इससे पूर्व उद्घाटन कार्यक्रम में भिलाई महिला महाविद्यालय की प्रिन्सिपल डॉ. संध्या मदन मोहन ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को इस तरह की परीक्षाओ में प्रतिभागिता हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के व्याख्यान सदैव ही नवीनतम जानकारी प्राप्त करने तथा ऐसी परीक्षाएँ विद्यार्थियों में आत्मविश्वास जागृत करने का अत्यंत ही महत्वपूर्ण माध्यम होती हैं। महाविद्यालय के कॉमर्स विभाग की विभागIध्यक्ष डॉ. भारती वर्मा ने भी अपने विचार रखे तथा छात्राओं को अभिप्रेरित किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के कॉमर्स डिपार्ट्मेन्ट के सभी फैकल्टी मेम्बर्स तथा भारी संख्या में ग्रेजुएशन अंतिम वर्ष की छात्राएँ उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन कॉमर्स डिपार्टमेन्ट की सहा. प्राध्यापिका डॉ. एम. माधुरी देवी ने किया |

Leave A Reply

Your email address will not be published.