Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग में मिसाइल मैन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

1 299

भिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा से. 9 में संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग में मिसाइल मैन भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजित प्रतियोगिता में महाविद्यालय के बीएड कोर्स की प्रशिक्षु छात्राओं ने उत्साहपूर्वक अपनी भागीदारी दी।

आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर भिलाई महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन ने छात्राओं को प्रोत्साहित कर हुए कहा कि डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने देश को तकनीक तथा सामरिक क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में जो योगदान दिया है उसे देश कभी नहीं भुला पाएगा। मिसाइल कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका के कारण ही एपीजे अब्दुल कलाम को मिसाइल मैन कहा जाता है।

शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ मोहना सुशांत पंडित ने कहा कि अब्दुल कलाम भारत के राष्ट्र निर्माता में से एक हैं। उन्होंने डॉ कलाम के शिक्षक तथा शिक्षकीय कार्य के प्रति विशेष लगाव का जिक्र करते हुए उन्हें एक प्रेरणादायी व्यक्तित्व बताया। उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम कहा करते थे कि “सपने वो नहीं जो आप नींद में देखें बल्कि सपने वो हैं जो आपको नींद ही नहीं आने दे।“

भाषण प्रतियोगिता में छात्राओं ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन दर्शन पर अपने विचार रखे। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान- प्रियंका ,द्वितीय स्थान- प्रिया वैष्णव, तथा तृतीय स्थान संयुक्त रूप से जया साहू और आरती यादव ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में छात्राओं लालिमा रेड्डी, श्वेता साहू, तरनजीत कौर, सोनिया जोशी, स्नेहा सिंग, पूजा साव आदि प्रतिभागियों का भी सराहनीय प्रदर्शन रहा।

कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन शिक्षा विभाग की सहा. प्राध्यापिकाओं श्वेता पुरी व सत्यम मिश्रा ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में शिक्षा विभाग की सहा. प्राध्यापिकाओं डॉ हेमलता सिदार, भावना ,नाज़नीन बेग, आशा आर्य एवं काकोली सिंघा आदि का योगदान रहा।

1 Comment
  1. lista iptv says

    I just could not depart your web site prior to suggesting that I really loved the usual info an individual supply in your visitors? Is gonna be back regularly to check up on new posts.

Leave A Reply

Your email address will not be published.