Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा छगव्यापम की प्री-बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु नि:शुल्क कक्षाएँ प्रारंभ

0 131

भिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा हॉस्पिटल सेक्टर में संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जाने वाली प्री-बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए छात्राओं हेतु निःशुल्क मार्गदर्शन कक्षाओं का आयोजन किया गया है।

उद्घाटन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भिलाई महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन ने कॉलेज के शिक्षा विभाग के इस निरंतर प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि महाविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2017 से प्री-बीएड प्रवेश परीक्षा हेतु नि:शुल्क मार्गदर्शन कक्षाएँ आयोजित की जा रही हैं। इन कक्षाओं से जुड़कर विगत 8 वर्षों में अनेक छात्राएँ लाभान्वित हुई हैं तथा निश्चित रूप से इस वर्ष भी बीएड कोर्स करने की इच्छुक छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा तथा आयोजित प्रवेश परीक्षा में निश्चित रूप से सफलता हासिल करेंगी।

भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ मोहना सुशांत पंडित ने आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को प्री-बीएड प्रवेश परीक्षा के सिलेबस तथा परीक्षा के पैटर्न के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष आयोजित की जा रही इन नि:शुल्क मार्गदर्शन कक्षाओं हेतु अबतक 200 से अधिक छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। यह नि:शुल्क मार्गदर्शन कक्षायें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से संचालित होंगी। अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्यालयीन दिवस व समय पर भिलाई महिला महाविद्यालय के बीएड विभाग में प्रत्यक्ष रूप से संपर्क किया जा सकता है।

आयोजित कार्यक्रम का संचालन तथा आभार प्रदर्शन क्रमशः शिक्षा विभाग की सहा. प्राध्यापिकाओं नाजनीन बेग तथा भावना चौहान द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विभाग की अन्य सहा. प्राध्यापिकाओं डॉ हेमलता सिदार, आशा आर्य, काकोली सिंघा, सत्यम मिश्रा एवं श्वेता पूरी का योगदान रहा। इस वर्ष बीएड कोर्स करने की इच्छुक छात्राओं ने इस अवसर पर उत्साहपूर्वक सहभागिता दी तथा विषय से संबंधित विभिन्न प्रश्न पूछकर प्रवेश परीक्षा संबंधी अपनी जिज्ञासाएँ शांत की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.