Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

इस बार का “वसुंधरा सम्मान” लेखक सतीश जायसवाल को

0 33

स्वर्गीय देवी प्रसाद चौबे की 45 वीं पुण्य तिथि पर होगा आयोजन, 14 अगस्त कोमुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे सम्मानित

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 14 अगस्त को अपने निवास कार्यालय में आयोजित समारोह में सुप्रसिद्ध लेखक सतीश जायसवाल को 21वें वसुंधरा सम्मान से सम्मानित करेंगे। समारोह का आयोजन महात्मा गांधी की परिकल्पना के विनम्र ग्रामसेवक स्वर्गीय देवी प्रसाद चौबे की 45वीं पुण्यतिथि के अवसर पर लोक जागरण की मासिक पत्रिका वसुंधरा के द्वारा किया गया है। संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन एवं श्री चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत करेंगे। प्रबंध सम्पादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी समारोह को मुख्य वक्ता के तौर पर संबोधित करेंगे।

यह जानकारी देते हुए वसुंधरा सम्मान के संयोजक विनोद मिश्र, आयोजन समिति के अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव, सचिव मुमताज ने बताया कि समारोह में स्व. देवीप्रसाद चौबे के पुत्र प्रदीप चौबे तथा कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे। वर्ष 2001 से निरंतर जारी वसुंधरा सम्मान अब तक रमेश नैयर, कुमार साहू, श्यामलाल चतुर्वेदी, बसंत कुमार तिवारी, बबन प्रसाद मिश्र, दिवाकर मुक्तिबोध, आशा शुक्ला, शरद कोठारी, गिरिजा शंकर, हिमांशु द्विवेदी, विनोद शंकर शुक्ल, ज्ञान अवस्थी, श्याम वेताल, अभय किशोर, गिरीश पंकज, सुशील त्रिवेदी, बी.के.एस.रे, प्रकाश दुबे, तुषार कांति बोस, ई.वी. मुरली को प्रदान किया जा चुका है।

समारोह में ‘लोक जागरण‘ की मासिक पत्रिका वसुंधरा के 58वें तथा कला, साहित्य, संस्कृति की मासिक पत्रिका बहुमत के 109वें अंक का लोकार्पण भी किया जाएगा। वसुंधरा का यह अंक छत्तीसगढ़ के 11 कहानीकारों की प्रतिनिधि कहानियों पर केंद्रित है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.