Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

शेयर बाजार ने बनाया कीर्तिमान, बीएसई सेंसेक्स 54500 के करीब, निफ्टी में भी आया उछाल

0 95

डेस्क। आज बीएसई सेंसेक्स 68.14 अंक की तेजी के साथ 54,437.91 के स्तर पर खुला और 0.13% का उछाल देखा गया। निफ्टी भी 13.80 अंकों की बढ़त के साथ 16272.60 पर खुला और इसमें 0.08% की तेजी देखी गयी हालांकि कुछ देर पश्चात वैश्विक बाजारों में मिश्रित रुझान जिसमें एशियायी बाजारों में गिरावट और उपरे स्तर पर हुई प्रॉफ़िट बुकिंग के चलते बाजार नीचे आया और बीएसई सेंसेक्स 54,576.64 के सर्वकालीन उच्च स्तर को छूने के बाद अभी कल के सूचकांक से 54,303.44 (0.13%) नीचे कारोबार कर रहा है । इसी तरह शुरुआती कारोबार में व्यापक एनएसई निफ्टी 8.95 अंक या 0.06 प्रतिशत गिरकर 16,249.85 के स्तर पर पहुंच गया और अभी 16245.85 पर 13 पॉइंट नीचे अर्थात कल से 0.08% के नुकसान पर ट्रेड कर रहा है।

जानकारों का मानना है की अर्थव्यवस्था में सुधार के मिल रहे संकेतों से शेयर बाजार में उम्मीद का माहौल बना है। आज रीयल्टी, फार्मा, एफ एम सी जी और आईटी सेक्टर के शेयर चमके और बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी ने नया आंकड़ा छूकर सर्वकालिक हाई का रिकार्ड बनाया।

आज सभी दिग्गज शेयर हरे निशान पर खुले वहीं आईटी, बैंक और पीएसयू सेक्टर के कुछ शेयर लाल निशान पर खुले। आज बढ़ने वाले सेंसेक्स के शेयर रिलायंस इंडस्ट्रीज़,भारती एयरटेल, एचडीएफसी, टाइटन, टीसीएस, टेक-महिंद्रा और बजाज फिनसर्व रहे वहीं गिरने वाले शेयर्स टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस और भारतीय स्टेट बैंक के रहे ।

हालांकि निचले स्तर पर खरीददारी होने से सेकंड हाफ में मार्केट के रीबाउन्ड होने की उम्मीद व्यक्त की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.