Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

भिलाई महिला महाविद्यालय में लर्निंग लिंक्स फाउंडेशन द्वारा वूमन एंटरप्रेन्योर ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारम्भ

0 276

भिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय में समस्त स्नातक छात्राओं के लिए आइक्यूएसी के अंतर्गत प्लेसमेंट सेल द्वारा वाणिज्य विभाग के समन्वय से छह दिवसीय लर्निंग लिंक्स फाउंडेशन द्वारा वूमन एंटरप्रेन्योर ट्रेनिंग, महिलाओं के सशक्तिकरण व उनके सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान को समर्पित कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के प्रथम दिवस उद्घाटन अवसर पर भिलाई महिला महाविद्यालय की प्रिन्सिपल डॉ संध्या मदन मोहन द्वारा अपने सम्बोधन में प्रोग्राम का संक्षिप्त परिचय दिया तथा आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने समस्त छात्राओं को उद्यमिता तथा भविष्य में स्वावलंबी होने के संबंध में जानकारी दी तथा स्वयं के लिए रोजगार ढूंढने से बेहतर लोगों को रोजगार देने की सर्वोच्च प्रवृत्ति के बारे में बताया।

लर्निंग लिंक्स फाऊंडेशन की सीनियर ट्रेनर श्रीमती शबाना रिजवी एवं मनीष अग्रवाल द्वारा समस्त स्नातक छात्राओं को एंटरप्रेन्योर से संबंधित जानकारियां प्रदान की गई एवं छह दिवसीय ट्रेनिंग मॉड्यूल की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में महाविद्यालय की आइक्यूएसी इंचार्ज श्रीमती सुनीता जी. राव ,प्लेसमेंट सेल इंचार्ज श्रीमती प्रतिभा छाया क्लॉडियस तथा कॉमर्स विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ भारती वर्मा की विशेष रूप से उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक सहा. प्राध्यापिका कॉमर्स विभाग डॉ निधि मोनिका शर्मा द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.