Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

रीटेल निवेशकों का आईपीओ में भारी रुझान

0 36

इस वर्ष जुलाई में आए 5 आईपीओ पर औसत लिस्टिंग गेन 76 प्रतिशत रहा है।

बिजनेस् डेस्क। आईपीओ (IPO) को लेकर रीटेल निवेशकों का रुझान बढ़ता ही जा रहा है। इस हफ्ते बुधवार को 4 कंपनियों के आईपीओ खुले और सभी रीटेल निवेशक कैटगरी में सभी आधे घंटे की भीतर पूरी तरह सब्सक्राइब हो गए। रीटेल निवेशकों के दम पर इन सभी आईपीओ को अपना आईपीओ लाने का उद्देश्य पूरा होता दिखाई दे रहा है । गौरतलब है की आईपीओ ला रही लगभग सभी कंपनियां और बैंक शेयर बिक्री की सफलता के लिए इंस्टीट्यूशंस और आम निवेशकों पर पूरी तरह निर्भर रहते हैं।

बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि हाल में आए आईपीओ की दमदार लिस्टिंग के कारण निवेशकों का उत्साह बढ़ा है और रीटेल एप्लिकेशंस 25 प्रतिशत बढ़े हैं। शानदार लिस्टिंग गेन के अलावा अतिरिक्त नकदी, ट्रेडिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर तक बेहतर पहुंच और निवेश के परंपरागत विकल्पों की कमी के कारण रीटेल निवेशक आईपीओ पर दांव लगा रहे हैं। रीटेल इनवेस्टर्स आईपीओ में शेयर पाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं और मल्टीपल फैमिली अकाउंट्स से अप्लाई किया जा रहा है। इसकी वजह यह है कि हाल में सभी आईपीओ दमदार प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए हैं। निवेशकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट्स बंद कर दिया है और इस फंड्स को आईपीओ मार्केट में लगा रहे हैं। गौरतलब है की जिन निवेशकों को हाल में आए आईपीओ में शेयर मिले थे, उन्होंने पहले ही दिन अच्छी कमाई की। एक्सेस लिक्विडिटी से रीटेल इनवेस्टर्स उत्साहित हैं और हरेक आईपीओ पर पैसा लगाना चाहते हैं। जुलाई में 5 आईपीओ पर औसत लिस्टिंग गेन 76 फीसदी रहा है।

बुधवार को 4 कंपनियों देवयानी इंटरनेशनल (DEVYANI INTERNATIONAL), कृष्णा डायनोस्टिक्स (KRISNA DIAGNOSTICS), विंडलास बायोटेक (WINDLAS BIOTECH) और एक्सारो टाइल्स (EXXARO TILES) के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हैं, जिसमें देवयानी इंटरनेशनल के आईपीओ को रीटेल पोर्शन पहले दिन 11.35 गुना सब्सक्राइब हुआ वहीं कृष्णा डायनोस्टिक्स के आईपीओ का रीटेल पोर्शन 9.55 गुना भरा। इसी प्रकार विंडलास बायोटेक और एक्सारो टाइल्स का रीटेल पोर्शन क्रमशः 6.12 गुना और 9.24 गुना सब्सक्राइब हुआ। इन चारों इश्यू के लिए सब्सक्रिप्शन कल यानि शुक्रवार 6 अगस्त को बंद होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.