Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

भिलाई महिला महाविद्यालय में छः दिवसीय उद्यमिता प्रशिक्षण प्रोग्राम का सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

0 195

दुर्ग विधायक अरुण वोरा के मुख्य आतिथ्य में हुआ आयोजन, दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल सहित अन्य की कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रूप रही उपस्थिति

भिलाई। भिलाई महिला महाविद्यालय में आइक्यूएसी के द्वारा प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में महाविद्यालय के कॉमर्स विभाग के सहयोग से लर्निंग लिंक्स फाऊंडेशन एवं मास्टरकार्ड, नई दिल्ली द्वारा स्नातक छात्राओं के लिए आयोजित किए गए छ: दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम के सर्टिफिकेट वितरण हेतु भिलाई महिला महाविद्यालय के ऑडिटोरीयम में समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक दुर्ग शहर अरुण वोरा थे। मंच पर कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रूप में दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल, लर्निंग लिंक्स फाउंडेशन के मैनेजिंग कंसलटेंट आमिर एजाज, अल्ताफ अहमद अध्यक्ष-मदरसा बोर्ड, देवेंद्र देशमुख अध्यक्ष-जनपद, तथा भिलाई महिला महाविद्यालय की प्रिन्सिपल डॉ संध्या मदन मोहन विशेष रूप से उपस्थित थीं।

मुख्य अतिथि विधायक अरुण वोरा ने कार्यक्रम में उपस्थित उद्यमी महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप आगे बढ़ो, हम आपके साथ हमेशा रहेंगे और आपको आपकी आवश्यकताओं के अनुरूप समस्त जरूरी सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने लर्निंग लिंक्स फाउंडेशन एवं मास्टरकार्ड नई दिल्ली द्वारा छात्राओं तथा महिलाओं को उद्यमी बनाने तथा डिजिटल अवेयरनेस के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयास की सराहना की।

इससे पूर्व लर्निंग लिंक्स फाउंडेशन के मैनेजिंग कंसलटेंट आमिर एजाज ने लर्निंग लिंक्स फाउंडेशन एवं मास्टरकार्ड के उद्देश्य के संबंध में संपूर्ण जानकारी देते हुए उद्यमी महिलाओं को बधाई दी। दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल ने भी कार्यक्रम के उद्देश्य की सराहना की और महिलाओं के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। भिलाई महिला महाविद्यालय की प्रिन्सिपल डॉ संध्या मदन मोहन ने लर्निंग फाउंडेशन एवं मास्टरकार्ड के सभी कमेटी मेंबर्स को धन्यवाद दिया कि उन्होंने महाविद्यालय में यह प्रोग्राम आयोजित किया तथा छात्राओं को उद्यमी बनाने की ट्रेनिंग, डिजिटल लिटरेसी अवेयरनेस प्रदान की। डॉ संध्या ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए यह अत्यंत आवश्यक है कि वे आत्मनिर्भर होकर आर्थिक रूप से मजबूत हों तथा अपने आर्थिक निर्णय लेने में स्वतंत्र हों।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि अरुण वोरा एवं विशेष अतिथियों द्वारा उद्यमी महिलाओं एवं छात्राओं को सर्टिफिकेट वितरण किया गया एवं चलित डिजिटल सशक्ति वैन को हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन भी किया गया।

कार्यक्रम का संचालन भिलाई महिला महाविद्यालय की ओर से प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ निधि मोनिका शर्मा द्वारा तथा धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती शबाना रिजवी मैनेजर-लर्निंग लिंक्स फाउंडेशन ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में भिलाई महिला महाविद्यालय की ओर से श्रीमती प्रतिभा छाया क्लॉडियस प्लेसमेंट सेल इंचार्ज , डॉ सुनीता जी राव आइक्यूएसी इंचार्ज, डॉ भारती वर्मा हेड-कॉमर्स विभाग, डॉ मोहना सुशांत पंडित हेड-शिक्षा विभाग तथा सहा. प्राध्यापिकाओं डॉ सरिता जोशी, डॉ रीना शुक्ला, के भावना, नाज़नीन बेग, आशा आर्या तथा शाइन का और लर्निंग लिंक्स फाउंडेशन की ओर से जूनियर ट्रेनर मनीष अग्रवाल का प्रमुख योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.