Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा हिन्दी दिवस के अवसर पर राज्य-स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

0 386

भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा हिन्दी दिवस का वर्चुअल आयोजन

भिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग में वर्चुअल रूप से हिन्दी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विभाग द्वारा राज्य-स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की बीएड छात्राओं सहित राज्य के अन्य क्षेत्रों भिलाई, दुर्ग, रायपुर, राजनांदगाँव, बिलासपुर, महासमुंद, धमतरी आदि स्थानों में संचालित कॉलेजों के करीब 200 प्रतिभागियों ने इस ऑनलाइन क्विज़ में हिस्सा लिया। क्विज़ प्रतियोगिता में ऐसे प्रतिभागी जिन्होंने 70 या 70 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं उन्हें ई-प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।

भिलाई महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन ने आयोजित कार्यक्रम की सराहना की और कहा की किसी भी भाषा के साथ उसकी संस्कृति जुड़ी हुई होती है। भारत का सांस्कृतिक इतिहास बहुत गौरवशाली रहा है जिसे समझने के लिए हिन्दी के महत्व को जानना अतिआवश्यक है। उन्होंने कहा की भाषा व्यक्ति को जोड़ती है, व्यक्ति को जोड़ने से परिवार बनता है, परिवारों के जुड़ने से समाज बनता है, यह जुड़ाव भाषा के माध्यम से ही मजबूत हो सकता है और देश के विकास में योगदान दे सकता है। शिक्षा विभाग की हेड डॉ मोहना सुशांत पंडित ने कहा की हिन्दी की सहायता से देश की एकता और अखंडता को कायम रखा जा सकता है, हिन्दी दिवस को मनाते हुए देश के लोग एक साथ आगे आ पाते हैं और देश में एकता का प्रसार होता है, इसलिए यह बहुत आवश्यक भाषा है। हिन्दी देश की मातृभाषा है उसे सम्मान देना और दिलाना हमारा कर्तव्य है।

कार्यक्रम की संयोजक शिक्षा विभाग की हेड डॉ मोहना सुशांत पंडित थीं। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापिका श्रीमती हेमलता सिदार ने किया जिन्होंने क्विज़ प्रतियोगिता की प्रश्नावली तैयार की तथा तकनीकी सहायता श्रीमती काकोली सिंघा द्वारा प्रदान की गयी। इस अवसर पर शिक्षा विभाग की सहायक प्राध्यापिकाओं श्रीमती भावना, नाजनीन बेग, आशा आर्या, प्रीति बिझेकर का कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.