Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

पीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रोफेसर डॉ डेजी अब्राहम राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित

0 297
  • देश के विभिन्न राज्यों से सम्मानित हुए 51 प्रोफेसर्स में डॉ डेजी अब्राहम छत्तीसगढ़ से रहीं एकमात्र प्रोफेसर जिन्हें मिला राष्ट्रपति पुरस्कार
  • पीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, भिलाई की ही राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित होने वाली चौथी प्रोफेसर हैं डॉ डेजी अब्राहम

भिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा हॉस्पीटल सेक्टर में संचालित पी.जी. कालेज ऑफ नर्सिंग (पीजीकॉन), भिलाई की प्रोफेसर डॉ  डेजी अब्राहम को राष्ट्रपति द्वारा नेशनल फ्लोरेंस नाइटेंगल अवार्ड से सम्मानित किया गया है।  कार्यक्रम का कल वर्चुअल आयोजन किया गया था। भारत के विभिन्न राज्यों से पुरस्कृत किये गये 51 राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त विजेताओं में डॉ  डेजी अब्राहम छत्तीसगढ़ से एकमात्र प्रोफेसर रहीं जिन्होंने यह पुरस्कार प्राप्त किया।  गौरतलब है कि डॉ डेजी अब्राहम पी.जी. कॉलेज ऑफ नर्सिंग से चौथी ऐसी प्रोफेसर हैं जिन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ है।  पी.जी. कॉलेज ऑफ नर्सिंग छत्तीसगढ़ का एक प्रतिष्ठित कॉलेज है जहां विद्यार्थियों को क्लिनिकल एवं नर्सिंग की उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान की जा रही है जिसके अंतर्गत उन्हें भिलाई इस्पात संयंत्र की आपातकालीन परिस्थितियों के केसेस सहित पेशेंट्स की अन्य बर्न तथा ऑक्यूपेशनल इंज्यूरीस एवं कोविड केयर की चुनौतियों से निपटने का बेहतरीन ज्ञान व प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।

नेशनल फ्लोरेंस नाइटेंगल अवार्ड नर्सिंग शिक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन, इंटरनेशनल तथा नेशनल कॉन्फ्रेंस में स्पीकर के रूप में सहभागिता, सोशल वर्क, बुक एण्ड जर्नल पब्लिकेशन हेतु नर्सिंग प्रोफेसर्स को प्रदान किया जाता है।  डॉ डेजी अब्राहम वर्ष 2020 तथा 2021 में वर्ल्ड पीडियेट्रीक कॉन्फ्रेंस में स्पीकर के रूप में आमंत्रित की गई थीं। डॉ डेजी ने वर्ष 2005 में साउथ कोरिया में आयोजित इंटरनेशनल कन्वेंशन ऑफ क्वालिटी सर्कल्स में टीम लीडर के रूप में लेडिज टीम का भारत की ओर से प्रतिनिधित्व किया था। इनकी टीम “लक्ष्या” ने प्रतिष्ठित सुशीला घिरनीकर अवॉर्ड हासिल किया वहीं वर्ष 2006 में उन्हें एनसीक्यूसी कोलकाता के दौरान पार एक्सीलेन्स अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था। इसके अलावा डॉ डेजी ने देश के साथ-साथ विदेश में आयोजित कई कन्वेंशन तथा कॉन्फ्रेंसेस में भारत का प्रतिनिधित्व किया हुआ है।डॉ. डेजी अब्राहम ने 12 नेशनल, 9 स्टेट-लेवल तथा अनेक स्थानीय स्तर पर आयोजित कॉन्फ्रेंस में अपनी भागीदारी दी हुई है।  डॉ डेजी अब्राहम अपने विद्यार्थी जीवन में बीएससी नर्सिंग तथा एमएससी नर्सिंग में यूनिवर्सिटी टॉपर तथा गोल्ड मेडलिस्ट रही हैं। डॉ  डेजी को दो बार हॉस्पीटल-डे अवार्ड, बीएसपी के नेहरू अवार्ड तथा अपोलो हॉस्पीटल द्वारा बेस्ट नर्स अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है।  नेशनल तथा इंटरनेशनल जर्नल्स में इनके 14 पब्लिकेशन्स छप चुके हैं तथा उन्होंने एक हैण्डबुक ऑफ ऑस्टीयोपोरोसिस पर तैयार की है।  वे वर्तमान में पीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, भिलाई की एचओडी पीडियाट्रीक्स हैं साथ ही वे विभिन्न यूनिवर्सिटीज में मान्यता प्राप्त रिसर्च गाइड भी हैं।  वे नेशनल नेऑनेटल फोरम, ट्रेंड नर्सेस एसोसियेशन ऑफ इंडिया तथा नर्सिंग रिसर्च सोसायटी की लाइफ मेम्बर हैं।  वे जीएफएटीएम फॉर एचआईवी/एड्स एण्ड ट्यूबरोकूलोसिस फॉर नर्सेस एण्ड एएनएम तथा बेसिक नेऑनेटल रिससिटेशन की मास्टर ट्रेनर भी हैं।

देखें संबंधित विडियो :

डॉ डेजी अब्राहम की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट के चेयरमेन विजय कुमार गुप्ता तथा समस्त ट्रस्टीज, सेक्रेटरी, प्रिंसिपल पीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग डॉ अभिलेखा बिस्वाल, वाइस प्रिंसिपल डॉ श्रीलता पिल्ले तथा समस्त टीचिंग एवं नॉन-टीचिंग स्टाफ ने उन्हें बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.