Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

भिलाई महिला महाविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव आयोजन के तहत घर घर झण्डा हर घर तिरंगा विषय पर हुआ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

0 385

महाविद्यालय के शिक्षा विभाग व एनएसएस के संयुक्त संयोजन से कार्यक्रम का हुआ सफल आयोजन

आयोजित स्लोगन, पोस्टर व पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने छात्राओं ने दिखाया खासा उत्साह

भिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय में महाविद्यालय के शिक्षा विभाग व एनएसएस के संयोजन से घर घर झण्डा हर घर तिरंगा के अंतर्गत स्लोगन, पोस्टर व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में महाविद्यालय की छात्राओं ने भारी संख्या में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। गौरतलब है कि ‘हर घर तिरंगा’ आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में लोगों को तिरंगा घर लाने और भारत की आजादी के 75 वें वर्ष को चिह्नित करने के लिए इसे फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक अभियान है। ध्वज के साथ हमारा संबंध हमेशा व्यक्तिगत से अधिक औपचारिक और संस्थागत रहा है। स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में एक राष्ट्र के रूप में ध्वज को सामूहिक रूप से घर लाना इस प्रकार न केवल तिरंगे से व्यक्तिगत संबंध का एक कार्य बल्कि राष्ट्र-निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक भी बन जाता है। पहल के पीछे का विचार लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना को जगाना और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है।

इसी भावना को जागृत करने के उद्देश्य से भिलाई महिला महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सशस्त्र सीमा बल के डीआईजी थॉमस चाको ने उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 13, 14 व 15 अगस्त को हर घर झण्डा हर घर तिरंगा फहराने का आह्वान किया तथा कहा कि अपने स्वयं के घर के साथ-साथ पड़ोसी व रिश्तेदारों के घर पर भी झंडा फहराएँ और इसकी फोटोग्राफ सशस्त्र सीमा बल को भेजें ताकि इस अभियान में छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा बढ़-चढ़कर की गयी सहभागिता संबंधी उपलब्धि राष्ट्रीय स्तर पर हाइलाइट हो।

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन ने अपने सम्बोधन में देश के सशस्त्र सीमा बल के सैनिकों को सलाम करते हुए इस अभियान में शामिल होकर लक्ष्य को हासिल करने में सहायता हेतु छात्राओं और महाविद्यालय परिवार के सदस्यों को प्रोत्साहित किया। आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सशस्त्र सीमा बल की ओर से सीनियर कमांडेंट अशोक ठाकुर, कमांडेंट बाँके बिहारी, असिस्टेंट कमांडेंट जयराम, डिप्टी कमांडेंट रमेश तथा भिलाई महिला महाविद्यालय की ओर से कॉलेज के शिक्षा विभाग की हेड डॉ मोहना सुशांत पंडित, एनएसएस अधिकारी द्वय डॉ राजश्री शर्मा, डॉ अनुपमा श्रीवास्तव तथा शिक्षा विभाग की सहा. प्राध्यापिकाएँ हेमलता सिदार, भावना, नाजनीन बेग, आशा आर्या व काकोली सिंघा आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय में संचालित विभिन्न यूजी, पीजी तथा बीएड कोर्स की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया जिसमें स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम मानसी साहू (बीकॉम अंतिम), द्वितीय खुशबु साहू (बीएड तृतीय सेमेस्टर) तथा तृतीय स्थान गरिमा चंद्रा (बीएड तृतीय सेमेस्टर) ने प्राप्त किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम नवनीता (बीएड तृतीय सेमेस्टर), द्वितीय तनु चतुर्वेदी (एमएससी गणित तृतीय सेमेस्टर) व तृतीय स्थान गरिमा चंद्रा (बीएड तृतीय सेमेस्टर) व इंद्राणी (बीए द्वितीय वर्ष) ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया।

पोस्टर कॉम्पीटीशन में बीएड तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं प्राची यादव व सोनाली साहू ने संयुक्त रूप से पहला स्थान, चंद्रकिरण ने दूसरा तथा आरुषि साहू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.