Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

भिलाई महिला महाविद्यालय में वर्ल्ड एनिमल डे मनाया गया

0 349

भिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा भिलाई के सेक्टर 9 में संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय के प्राणी शास्त्र विभाग द्वारा वर्ल्ड एनिमल डे पर वेबीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य वक्ता डॉ मधुलिका राय का परिचय डॉ.अनुपमा श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष प्राणी शास्त्र विभाग द्वारा दिया गया।

डॉ मधुलिका राय ने छात्राओं को एनिमल एक्ट, एनिमल कंजर्वेशन, प्रोटेक्शन, रिलेशन बिटवीन एनिमल एंड एनवायरमेंट के बारे में जानकारी दी वहीं इस वेबीनार में भिलाई महिला महाविद्यालय की प्रिन्सिपल डॉ संध्या मदन मोहन द्वारा स्टूडेंट्स को प्लास्टिक की अधिक उपयोगिता की वजह से जानवरों और एनवायरनमेंट को होने वाले नुकसान के बारे में बताया। कार्यक्रम में उतई पीजी कॉलेज तथा भिलाई महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने भाग लिया। भिलाई महिला महाविद्यालय के प्राणीशास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापिकाओं डॉ निष्ठा वैद्य द्वारा कार्यक्रम का संचालन तथा रेणुका यादव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

गौरतलब है कि दुनिया भर में 4 अक्टूबर को विश्व पशु दिवस यानि कि वर्ल्ड एनिमल डे मनाया जाता है। वर्ल्ड एनिमल डे मनाने का मूल उद्देश्य विलुप्त हुए प्राणियों की रक्षा करना और मानव से उनके संबंधों को मजबूत करना है। इस दिन पशुओं के अधिकारों और उनके कल्याण आदि से संबंधित विभिन्न कारणों की समीक्षा की जाती है। इसका उद्देश्य जानवरों के प्रति क्रूरता, पशु अधिकारों के उल्लंघन आदि जैसे विभिन्न मुद्दों पर जागरूकता पैदा करना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.