Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

मुहिम : घर के बाहर मास्क नहीं लगाकर निकलने वाले हो जाएं सावधान, लापरवाही पड़ सकती है भारी

0 47

भिलाई निगम ऐसे लोगों से वसूल रहा जुर्माना, 124 लोगों से 14850 रुपए वसूला गया अर्थदंड

भिलाई नगर। मास्क नहीं लगाने वालों को थोड़ी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है, अगर घर से बाहर निकलना है तो मास्क लगाना अनिवार्य है। इसका पालन नहीं करने वालों से नगर निगम भिलाई जुर्माना वसूल रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों को देखते हुए निगम मास्क के खिलाफ मुहिम चला रही है। सार्वजनिक स्थल एवं बाजार क्षेत्र तथा दुकान में नियमित रूप से मास्क की चेकिंग करते हुए मास्क नहीं लगाने वालों से अर्थदंड वसूला जा रहा है। निगम की टीम निगम क्षेत्र के अलावा बीएसपी क्षेत्र में भी कार्रवाई कर रही है। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क लगाने की अनिवार्यता को लेकर भिलाई निगम कार्यवाही को लेकर और सख्त हो गई है।

मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ मुहिम के अंतर्गत मास्क को दिखावे के लिए लेकर घूमने वालों को मास्क पहनने की समझाइश देकर जुर्माना वसूल किया जा रहा है। सुपेला सब्जी मंडी में विगत कुछ दिनों से लगातार कार्रवाई की जा रही है वहीं दुकानों में घूम-घूम कर मास्क की जांच की जा रही है। व्यवसायियों एवं दुकानदारों को अनिवार्यत: मास्क लगाए रखने तथा ग्राहकों को मास्क लगाए रखने एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करने पर ही सामग्री देने हिदायत दी जा रही है।

गौरतलब है कि कोविड के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कलेक्टर एवं भिलाई निगम के प्रशासक डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे एवं निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने नियमित रूप से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। आदेश के परिपालन में सभी जोन क्षेत्र में यह कार्रवाई की जा रही है। वाहनों को रोककर भी कार्यवाही की जा रही है। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए यह आवश्यक है कि जब भी घर से बाहर निकलें मास्क हमेशा लगाकर रखें। विगत कुछ दिनों की कार्यवाही में नेहरू नगर जोन ने 17 लोगों से 1750 रुपए, वैशाली नगर जोन ने 22 लोगों से 4500 रुपए, मदर टैरेसा नगर जोन ने 20 लोगों से 1600 रुपए, शिवाजी नगर जोन ने 27 लोगों से 2900 रुपए तथा बीएसपी सेक्टर एरिया में 38 लोगों से 4100 रुपए जुर्माना वसूल किया गया है। इस प्रकार इस दौरान कुल 124 लोगों से 14850 रुपए जुर्माना वसूल किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.