Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

पीएम नरेंद्र मोदी ने आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का किया अनावरण

0 69

नई दिल्ली (ए)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज केदारनाथ धाम पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने विकास कार्यों का जायजा लिया। प्रधानमंत्री ने 18 मिनट तक बाबा केदार के गर्भगृह में पूजा-अर्चना की।

पीएम मोदी ने आदि गुरु शंकराचार्य की 12 फीट लंबी और 35 टन वजन वाली प्रतिमा का अनावरण किया। इस प्रतिमा पर आंधी-तूफान का असर नहीं पड़ता है। प्रतिमा को एक ही चट्टान से बनाया गया है। अनावरण के बाद पीएम ने प्रतिमा के पास बैठकर उपासना की। 

इस प्रतिमा को मैसूर स्थित मूर्तिकार ने बनाया है। बता दें कि आदि गुरु शंकराचार्य समाधि की मूल प्रतिमा 2013 में आई प्राकृतिक आपदा में बह गई थी। इसे केदारनाथ मंदिर के ठीक पीछे और समाधि क्षेत्र के बीच में बनाया गया है।

आदि शंकराचार्य ने करवाया था केदारनाथ धाम का जीर्णोद्धार

केदारनाथ धाम 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। इस मंदिर का जीर्णोद्धार आदि शंकराचार्य ने करवाया था। आज का केदारनाथ मंदिर पांडवों के मंदिर के बगल में स्थित है।

पीएम 400 करोड़ रुपये से अधिक की पुनर्निर्माण परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.