Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स योजना के मेडिकल स्टोर में 10.20 रूपए की पैरासीटामाल टेबलेट 3.88 रूपए में, 105 रूपए की डायक्लोफिनेक जेल 39.90 रूपए में

0 89

ओआरएस और मल्टीविटामिन सिरप में भी भारी छूट

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आज प्रारंभ किए गए श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स योजना के मेडिकल स्टोर्स में एमआरपी से 50 से 71 प्रतिशत तक सस्ती और गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाईयां मिलेंगी। इन मेडिकल स्टोर्स में 10.20 रूपए एमआरपी की पैरासीटामाल टेबलेट 3.88 रूपए में, 39.75 रूपए की सिप्रोफ्लोक्सिन आई/ईयर ड्रॉप 15.11 रूपए में, 18.48 रूपए की सेट्रीजीन टेबलेट 7.02 रूपए, 70.69 रूपए की एजीथ्रोमाईसिन टेबलेट 26.86 रूपए में, 72.46 रूपए की एमोक्सिसिलीन कैप्सूल 27.53 रूपए में, 17.96 रूपए का ओआरएस 6.82 रूपए में उपलब्ध होगा। इसी तरह 169 रूपए की मल्टीविटामिन सिरप 64.22 रूपए में, 145 रूपए की ओफलक्सासिन-ओर्निडाजोल टेबलेट   55.10 रूपए में, 105 रूपए की डायक्लोफिनेक जेल 39.90 रूपए में, 116 रूपए का क्लोट्रिमाजोल डास्टिंग पाउडर 44.08 रूपए में, 90.50 रूपए की मिकोनाजोल क्रीम 34.39 रूपए में श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर में उपलब्ध होगी। इन मेडिकल स्टोरों में रियायती दर पर उपलब्ध सर्जिकल आईटम में कॉटन, बैंडेज, स्पिरिट, शुगर टेस्ट किट, ऑक्सिमीटर, बीपी मशीन, थर्मामीटर, टीका, आईवी आदि शामिल हैं। इसी तरह 69 छत्तीसगढ़ हर्बल उत्पादों में चूर्ण, साबुन, कॉफी, ग्रीन टी, कैंडी, काजू, महुआ लड्डू, शहद, झाडू आदि शामिल हैं।

उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि महंगी होती स्वास्थ्य सेवाओं को गरीब से गरीब व्यक्ति की पहुँच में लाने का प्रयास राज्य सरकार द्वारा पूरी संवेदनशीलता के साथ किया जा रहा है। इसके लिए अनेक योजनाएं प्रारंभ की गई हैं। इसी कड़ी में आज श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर योजना का शुभारंभ किया गया है। इन मेडिकल स्टोर्स में जेनेरिक दवाइयां 50 से 71 प्रतिशत कम कीमत पर उपलब्ध होगी। मुख्यमंत्री आज यहां अपने निवास कार्यलय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए श्री धन्वन्तरी जेनरिक मेडिकल स्टोर योजना का शुभारंभ करने के बाद कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। इस योजना के अंतर्गत राज्य में 84 दुकानों का शुभारंभ मुख्यमंत्री बघेल ने किया। श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स से उपभोक्ताओं को सस्ती दर पर गुणवत्तापूर्ण दवाईयां उपलब्ध होगी। उपभोक्ताओं को दवाइयों की एमआरपी पर न्यूनतम 50.09 प्रतिशत और अधिकतम 71 प्रतिशत छूट का लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर दवाइयों के होम किट और ट्रैवल किट का लोकार्पण भी किया। यह किट श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर में विक्रय के लिए उपलब्ध होंगे। दवाइयों के होम किट की कीमत 691 रुपये है, जो इन मेडिकल स्टोर में 290 रुपये के मूल्य पर तथा ट्रेवल किट जिसकी कीमत 311 रुपये है, वह 130 रुपये में उपलब्ध होगा।


नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा संचालित इस योजना में आने वाले समय में प्रदेश के 169 शहरों में 188 मेडिकल स्टोर्स प्रारंभ करने की योजना है। इन मेडिकल स्टोर्स में 251 प्रकार की जेनरिक दवाईयां तथा 27 सर्जिकल उत्पाद की बिक्री अनिवार्य होगी। इसके अलावा वन विभाग के संजीवनी के उत्पाद, सौंदर्य प्रसाधन उत्पाद और शिशु आहार आदि का भी विक्रय किया जाएगा। इन मेडिकल स्टोरों से मिलने वाली जेनेरिक दवाईयां सिपला, एलेम्बिक, रेनबैक्सी, केडिला, फाईजर जैसी 20 ब्रांडेड प्रतिष्ठित कंपनी की होंगी, जो सस्ती होने के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण भी होंगी। इन मेडिकल स्टोर्स में दर्द और ज्वर नाशक, मांसपेशियों को आराम देने वाली दवाई, महिलाओं के मासिक धर्म, गर्भावस्था की दवाई, एलर्जी, आंख, कान, नाक, गला रोग, हृदय रोग, सर्दी-खाँसी- बुखार, लोकल एवं जनरल अनेसथेसिया, थायराइड की दवाइयां, एंटीफंगल दवा, विटामिन की गोलियां एवं त्वचा संबंधी रोगों की दवाई उपलब्ध रहेंगी।


श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर यथासंभव चिकित्सालय के निकट शहर के मध्य में खोले जाएंगे। इसके बेहतर लाभदायक बिजनेस माडल के तहत व्यवसायियों को अधोसंरचना में निवेश की बचत के उद्देश्य से नगर निगम क्षेत्रों में 2 रूपए प्रति वर्गफुट तथा नगर पालिका और नगर पंचायतों में एक रूपए प्रति वर्गफुट प्रति माह की दर में दुकानें उपलब्ध कराई जा रही है। इन मेडिकल स्टोर्स को खुले बाजारों में दवाईयां खरीदने की स्वतंत्रता दी गई है। जल्द ही इन दुकानों की संख्या बढ़ाकर 188 तक की जाएगी, जिससे अधिक से अधिक नागरिकों को इसका लाभ मिल सके। इसके साथ ही भविष्य में दवाओं की घर पहुंच सेवा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

गौरतलब है कि श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना के अंतर्गत दुर्ग जिले में 15, जांजगीर-चांपा जिले में 15, धमतरी, कोरबा और रायगढ़ जिले में 6-6, राजनांदगांव मंे 5, बिलासपुर, कोण्डागांव, सुकमा और बीजापुर जिले में 3-3, रायपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सूरजपुर और जशपुर जिले में 2-2, महासमंुद, बलौदाबाजार-भाटापारा, गरियाबंद, बेमेतरा, कबीरधाम, सरगुजा, बलरामपुर-रामानुजगंज, बस्तर, नारायणपुर, कांकेर और दंतेवाड़ा जिले में 1-1 मेडिकल स्टोर का आज शुभारंभ हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.