Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

ओलंपिक्स 11 वां दिन : महिला हॉकी टीम पहली बार सेमीफाइनल में, कमलप्रीत कौर इतिहास रचने से चूकीं

0 122

टोक्यो ओलंपिक के ग्यारहवें दिन जहां महिला हॉकी से भारत के लिए अच्छी खबर आई और रानी रामपाल की महिला हॉकी टीम ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हरा पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बना इतिहास रच दिया वहीं भारत को डिस्कस थ्रो में निराशा मिली जिसमें कमलप्रीत कौर फाइनल में छठे स्थान पर रही और उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 63.70 मीटर का रहा।

कमलप्रीत के तीन थ्रो फाउल रहे. उन्हें मेडल हासिल करने के लिए 65.72 मीटर से ज्यादा का थ्रो करना था. डिस्कस थ्रो का स्वर्ण पदक अमेरिका की Valarie Allman (68.98 मीटर) ने जीता. जबकि रजत पर जर्मनी की Kristin Pudenz (66.86 मीटर) ने कब्जा किया. कांस्य पदक क्यूबा की Yaime Perez(65.72 मीटर) के खाते में गया. 

इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में महिला हॉकी के क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली । ओलंपिक इतिहास में पहली बार भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंची है। भारतीय टीम का विनिंग मूमेंट देखकर सारे भारतवासियों का सिर गर्व से ऊंचा हो गया। जैसे ही मैच पूरा हुआ और भारत ने जीत दर्ज की, सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैदान पर ही रोने लगीं, जबकि भारतीय महिला टीम ने जमकर इस जीत का जश्न मनाया।

गुरजीत कौर के गोल और शानदार डिफेंस के दम पर भारतीय महिला हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बनाई है।गुरजीत ने 22वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर यह अहम गोल किया। इसके बाद भारतीय टीम ने अपनी पूरी ताकत गोल बचाने में लगा दी, जिसमें वह सफल भी रही। गोलकीपर सविता ने बेहतरीन खेल दिखाया और बाकी डिफेंडर्स ने उनका अच्छा साथ दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.