Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

सोमवार 1 नवम्बर 2021 : आज से शुरू हो रहे सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल और आज का पंचांग

0 69

डेस्क। ज्योतिष शास्त्र की तरह अंक ज्योतिष से भी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगता है। जिस तरह हर नाम के अनुसार राशि होती है उसी तरह हर नंबर के अनुसार अंक ज्योतिष में नंबर होते हैं। अंकशास्त्र के अनुसार अपने नंबर निकालने के लिए आप अपनी जन्म तिथि, महीने और वर्ष को इकाई अंक तक जोड़ें और तब जो संख्या आएगी, वही आपका भाग्यांक होगा। उदाहरण के तौर पर महीने के 2, 11 और 20 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 2 होगा। जानें कैसा रहेगा आपका आज सोमवार 1 नवम्बर 2021 से शुरू होने वाला सप्ताह –

अंक 1

इस सप्ताह सावधानी की खास जरुरत है, नकरात्मक विचार परेशान कर सकते हैं। संचित धन में कमी आए सकती है और धन की समस्या भी हो सकती है। ध्यान दें कहीं, बेकार की बातों में कतई न पड़ें। कोई शुभ समाचार मिल सकता है। परिवार के साथ कहीं घूमने फिरने के लिए बाहर जा सकते हैं। आफिस में मान सम्मान में वृद्धि होगी, अधिकारी प्रसन्न रहेंगे।

अंक 2

इस हफ्ते कोई भी निर्णय जल्दबाजी में न करें, नुकसान हो सकता है। कहीं बाहर घूमने जाना हो सकता है। व्यापार में नए लोगों से मुलाकात होगी। कोई शुभ समाचार मिल सकते हैं। परिवार के साथ कहीं तीर्थ स्थान पर जाने का अवसर पड़ सकता है। छात्र हैं तो प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता की संभावना है।

अंक 3

मेहनत पूरी होगी लेकिन फल उसके अनुसार नहीं मिलेगा। इस सप्ताह शांति और धैर्य रखने की जरूरत है। हालांकि कोई पुरान रुके हुए काम पूरे होंगे। व्यापार में लाभ होगा। बाद में धन कमाने की सोचें। किसी भी काम के अच्छे बुरे पहलु को परखे बिना कोई भी कार्य आप जल्दबाजी में न करें।

अंक 4

इस सप्ताह पैसा न फंसाएं तो ही आप फायदे में रहेंगे, सावधान रहने की सख्त जरूरत है। कोई नया काम शुरू करने से पहले सावधान रहें। परेशानियां सामने आ सकती हैं। कार्यक्षेत्र में बदलाव संभव है। विद्यार्थी हैं तो आपको खेलकूद में बड़ी सफलता मिल सकती है। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है, परिवार के साथ स्नेह बढ़ सकता है।

अंक 5

इस सप्ताह भूमि और प्रॉपर्टी के कामों से धन लाभ होगा। नई योजनाएं बनेंगी लेकिन पूर्ण नहीं हो पाएंगी। हालांकि यह हफ्ता आपके लिए अच्छा है। अधिकारियों से संबंध बेहतर होंगे। यह सप्ताह कारोबार के लिहाज से अच्छा है लेकिन लेनदेन में सावधानी बरतने की जरूरत है। किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है।

अंक 6

इस सप्ताह भाग्य साथ रहेगा, रुका हुआ पैसा वापस मिलेगा, यह सप्ताह आपके लिए शुभ रहेगा। बीमारी आदि का पता चलेगा लेकिन जल्द ही छुटकारा पा लेंगे। कोई नई योजना बनेगी, जो भविष्य में लाभप्रद रहेगी। अपनी गाड़ी होते हुए भी आपको दूसरे का वाहन इस्तेमाल करना पड़ सकता है। सबसे अहम बात यह कि आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं आ सकती हैं, जिससे आप सुस्त हो सकते हैं।

अंक 7

इस सप्ताह किसी चिंता से मुक्ति मिल सकती है, आपकी आर्थिक स्थिति में बदलाव हो सकते हैं। किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है, संचित धन में में कमी आएगी। अधिकारियों से संबंध ठीक रहेंगे। आपकी आर्थिक स्थिति वैसे तो ठीक रहेगी, लेकिन कोई भी कार्य बेहद संभल कर करें। आप भू-संपत्ति का सौदा कर सकते हैं, खरीद-बिक्री में आपको लाभ हो सकता है।

अंक 8

इस सप्ताह आपके लिए गए निर्णय बड़ा लाभ देंगे, पुराने रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे। धन लाभ हो सकता है, लोगों का उधार भी चुकाएंगे। आफिस में अधिकारियों से बनेगी, खुशीनूमा माहौल रहेगा। आपके ऊपर मुकदमा थोपा जा सकता है, सोच समझकर चलें। आफिस में कार्य की अधिकता रहेगी।

अंक 9

इस सप्ताह संपत्ति के व्यापार आदि से लाभ होगा, यह सफलता का सप्ताह है, जो चाहेंगे वही कार्य पूरा होने के योग हैं। आपको साझेदार से फायदा होगा। रोजमर्रा के काम फायदा देने वाले होंगे। मन में उधेड़बुन चलती रहेगी। पारिवारिक समस्याओं के समाधान का मौका मिलेगा। आफिस में मान सम्मान में वृद्धि होगी, अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। आपको आर्थिक लाभ होने की आशा है। आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है।

आज का पंचांग • सोमवार 1 नवंबर 2021

शुभ पंचांग से जानिए आज के सभी शुभ-अशुभ मुहूर्त

रमा एकादशी आज, शुभ पंचांग से जानिए योग व शुभ-अशुभ मुहूर्त

कार्तिक कृष्ण पक्ष एकादशी, आनन्द संवत्सर विक्रम संवत 2078, शक संवत 1943 (प्लव संवत्सर), आश्विन। एकादशी तिथि दोपहर 01 बजकर 22 मिनट तक उपरांत द्वादशी। नक्षत्र पूर्व फाल्गुनी दोपहर 12 बजकर 53 मिनट तक उपरांत उत्तर फाल्गुनी। इन्द्र योग रात 09 बजकर 04 मिनट तक, उसके बाद वैधृति योग। करण बालव दोपहर 01 बजकर 22 मिनट तक, बाद कौलव देर रात 12 बजकर 32 मिनट तक, बाद तैतिल। शाम 06 बजकर 39 मिनट तक चन्द्रमा सिंह उपरांत कन्या राशि पर संचार करेगा।

सूर्य और चंद्रमा का समय


सूर्योदय – 6:37 AM
सूर्यास्त – 5:31 PM
चन्द्रोदय – Nov 01 2:28 AM
चन्द्रास्त – Nov 01 3:33 PM

आज के शुभ मुहूर्त-

अभिजीत- मुहूर्त दोपहर 11 बजकर 42 मिनट से 12 बजकर 27 मिनट तक। 
विजय मुहूर्त- दोपहर 01 बजकर 55 मिनट से 02 बजकर 39 मिनट तक।
 निशिथ काल- मध्‍यरात्रि 11 बजकर 39 मिनट से 12 बजकर 31 मिनट तक। 
गोधूलि बेला- शाम 05 बजकर 25 मिनट से 05 बजकर 49 मिनट तक। 
अमृत काल- सुबह 06 बजकर 35 मिनट से 08 बजकर 10 मिनट तक।

आज के अशुभ मुहूर्त-

राहुकाल- सुबह 07 बजकर 30 मिनट से 09 बजे तक। 
यमगंड- सुबह 10 बजकर 30 मिनट से 12 बजे तक।
गुलिक काल- दोपहर 01 बजकर 30 मिनट से 03 बजे तक। 
दुर्मुहूर्त काल- दोपहर 12 बजकर 27 मिनट से 01 बजकर 11 मिनट तक इसके बाद दोपहर 02 बजकर 39 मिनट से 03 बजकर 23 मिनट तक।

Leave A Reply

Your email address will not be published.