Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

भिलाई महिला महाविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग द्वारा अंतर्महाविद्यालयीन पोस्टर व मॉडल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

0 136

भिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय के आईक्यूएसी सेल के अंतर्गत रसायन शास्त्र विभाग द्वारा अंतर्महाविद्यालयीन पोस्टर व मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन “अवर लाइफ एंड केमिस्ट्री” विषय पर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ सुशील चंद्र तिवारी, अपर संचालक-छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग एवं प्राचार्य-शासकीय डब्ल्यू डब्ल्यू पाटनकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग ने अपने प्रेरणादायक शब्दों से प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। आयोजन की सरंक्षक तथा भिलाई महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन ने कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला तथा प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम की संयोजक तथा रसायन शास्त्र विभाग की हेड डॉ मधुलिका श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के उद्देश्य तथा रसायन का हमारे दैनिक जीवन में उपयोग पर विस्तार पूर्वक बताया। कार्यक्रम में आईक्यूएसी समन्वयक डॉ सुनीता जी राव भी उपस्थित थीं।

आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं में अपूर्वा विनोद प्रथम स्थान पर, ऋद्धि देशमुख द्वितीय स्थान पर तथा शेजल तृतीय स्थान पर रहीं वहीं सांत्वना पुरस्कार ऋचा पटेल तथा खुशबू साहू को प्राप्त हुआ। मॉडल प्रतियोगिता में वर्षा मधुरकर को प्रथम स्थान, द्वितीय दामिनी साहू तथा तृतीय स्थान प्रज्ञा राजपूत को प्राप्त हुआ जबकि सांत्वना पुरस्कार कोमल सोनी को प्राप्त हुआ। विजेताओं को कार्यक्रम के निर्णायक रहे मुख्य अतिथि डॉ सुशील चंद्र तिवारी तथा प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन द्वारा प्रशस्ति पत्र तथा पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन आयोजन सचिव डॉ अमनप्रीत कौर भाटिया ने तथा धन्यवाद ज्ञापन विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ सिपी देवांगन द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.