Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

एचडीएफसी बैंक का जॉब नोटिफिकेशन हुआ वायरल, ‘2021 में पास हुए ग्रेजुएट योग्य नहीं’ पर हुए विवाद पर बैंक ने दी सफाई

0 213

विज्ञापन में उल्लेखित उपरोक्त शर्त को एक “टाइपो एरर” बताया

नई दिल्ली (एजेंसी)। एचडीएफसी बैंक का एक जॉब नोटिफिकेशन पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। इस जॉब नोटिफिकेशन में एक पद के लिए 28 वर्ष से काम उम्र के युवाओं को आमंत्रित किया गया था यह वैकेंसी तमिलनाडु के मदुरै के लिए थी। लोगों का गुस्सा इस बात पर फूट पडा जब उन्होंने इस विज्ञापन में “2021 passed out candidates are not eligible” (2021 में पास हुए उम्मीदवार योग्य नहीं) लिखी एक लाइन देखी, जिसे पढ़कर साफ पता चल रहा था की बैंक ने 2021 में पास हुए ग्रेजुएट्स को योग्य नहीं माना है।


इसके बाद से ही बैंक का नोटिफिकेशन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता गया। और कोरोना काल में जहां पहले से ही छात्र अपने भविष्य और नौकरी को लेकर असमंजस में हैं, ऐसे में बैंक के इस विज्ञापन से लोग और गुस्से में आ गए तथा लोगों ने बैंक को ट्विटर पर टैग करते हुए इस तरह के जॉब नोटिफिकेशन को गलत बताया। सोशल मीडिया पर लोगों की लगातार मिल पर बैंक ने इस पूरे मामले में यू-टर्न ले लिया और अपनी सफाई देते हुए इस पर खेद जताया है। बैंक ने कहा कि यह एक “टाइपो” की गलती है, जिसे सुधार लिया गया है। बैंक ने उक्त पद के लिए नया विज्ञापन दे दिया है। बैंक ने कहा कि 2021 में पास हुए उम्मीदवार भी उक्त पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यदि वह अन्य जरूरी क्राइटेरिया को पूरा करते हैं, तो वह अप्लाई कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.