Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

अनुकरणीय: लायनेस क्लब भिलाई ने किया पौधरोपण अभियान का शुभारंभ

0 34

औषधीय महत्व के पौधों नीम व मुनगा के साथ आम, अमलतास व करंज जैसे छायादार पौधे भी लगाए।


भिलाई। लायनेस क्लब भिलाई द्वारा प्रकृति का श्रृंगार करने के उद्देश्य से पौधरोपण अभियान प्रारंभ किया गया। क्लब की अध्यक्ष सीमा यादव ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत केएल इंडस्ट्री, इंडस्ट्रियल एरिया के अलावा नेहरूनगर-स्मृति नगर मार्ग पर विभिन्न औषधीय महत्व के पौधों नीम व मुनगा के साथ-साथ आम, अमलतास व करंज जैसे छायादार पौधे लगाए गए। क्लब की सचिव लता मंत्री ने कहा कि पौधरोपण आज के समय में हमारा सामाजिक दायित्व है। क्लब की कोषाध्यक्ष रीटा कुखरानिया ने बताया की सदस्यों ने न सिर्फ पौधे लगाए बल्कि इसके साथ-साथ इनकी रक्षा का संकल्प भी लिया।


इस अवसर पर क्लब की वरिष्ठ सदस्य एरिया अधिकारी नीलिमा दीक्षित, सह सचिव सुषमा उपाध्याय, अंजना श्रीवास्तव, शोभा डोगरा, उमा गुप्ता, पूनम आहूजा, शालिनी मंत्री व नंदिनी हिवसे सहित अन्य लोगों की सफल भागीदारी रही। क्लब की ओर से उज्ज्वल वदलामानी एवं वन विभाग दुर्ग का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.