Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

तैयारी: कोरोना के थर्ड वेव की आशंका के चलते कचांदूर कोविड केयर सेंटर पूर्ण रूप से अपडेट

0 29

ऑक्सीजन सप्लाई के लिए प्लांट बनकर तैयार, ऑक्सीजन सिलेंडर पर पूर्ण रुप से नहीं रहना पड़ेगा निर्भर, निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने निरीक्षण कर सारी तैयारियां पूर्ण रखने के दिए निर्देश

भिलाई नगर/ थर्ड वेव की आशंका के चलते कचांदूर कोविड केयर सेंटर में व्यापक तैयारी रखी जा रही है, तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी कचांदूर कोविड केयर सेंटर पहुंचे। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि कोरोना अभी थमा नहीं है, कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर कचांदूर में सारे चिकित्सा उपकरण अपडेट रहे, कोविड कि हर प्रकार की परिस्थितियों का सामना करने बेहतर व्यवस्था हो, प्रत्येक वार्ड के ऑक्सीजन सप्लाई के पॉइंट को उन्होंने चेक करने के निर्देश दिए। नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट से वार्ड के भीतर तक ऑक्सीजन की और बेहतर सप्लाई के लिए उन्होंने अतिरिक्त कंट्रोल पैनल लगाने उपस्थित अधिकारी एवं इंजीनियर से चर्चा कर आज से ही इस विषय पर कार्य करने के निर्देश दिए। आईसीयू बेड बढ़ाने पर भी उन्होंने चर्चा की। तीसरी लहर आने की संभावना को देखते हुए भिलाई निगम के प्रशासक एवं कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देश पर कचांदूर कोविड केयर सेंटर में आवश्यक तैयारियां रखी जा रही है। ऑक्सीजन की भरपूर सप्लाई प्रदान करने तथा ऑक्सीजन की कमियों को दूर करने के लिए ऑक्सीजन प्लांट भी बनकर तैयार हो गया है, कम समय में इसका कार्य पूर्ण हो चुका है। ऑक्सीजन निर्मित करने वाली मशीन पीएसए भी लगाई जा चुकी है और एक अतिरिक्त पीएसए भी आ चुकी है जिससे प्लांट से ऑक्सीजन सप्लाई में और ज्यादा बढ़ोतरी हो जाएगी, जो कि शीघ्र ही इंस्टॉल हो जाएगा। पहले से लगे दो ऑटोमेटिक कंट्रोल पैनल के अतिरिक्त ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ाने के लिए अतिरिक्त कंट्रोल पैनल लगाया जाएगा जिससे 13000 एलपीएम ऑक्सीजन की सप्लाई होगी। वर्तमान में लगे हुए ऑटोमेटिक कंट्रोल पैनल से कम एलपीएम ऑक्सीजन की सप्लाई हो पा रही रही थी, इसमें बढ़ोतरी हो जाएगी। कोरोना काल में यह बातें निकलकर सामने आई थी कि कोरोना वायरस से ज्यादा तकलीफ सांस लेने में होती है जिससे पीड़ित मरीज को जोखिम अधिक होता है, इसलिए ऑक्सीजन सप्लाई पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है।

55 वेंटिलेटर है उपलब्ध, आईसीयू बेड बढ़ाने पर भी समीक्षा

निगमायुक्त रघुवंशी ने आईसीयू बेड बढ़ाने पर भी समीक्षा की, उन्होंने कहा कि आवश्यकता अनुरूप आईसीयू बेड बढ़ाया जा सकता है, इससे जुड़ी हुई सारी तैयारियां पूर्ण कर लेवें। कचांदूर कोविड केयर सेंटर के नोडल अधिकारीअरुण वर्मा ने बताया कि वर्तमान में 612 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था कचांदूर में उपलब्ध है, इसमें से 25 बेड आईसीयू के और 25 बेड एचडीयू के है। कोरोना के विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए 55 वेंटिलेटर की व्यवस्था रखी गई है। 100 के आसपास ऑक्सीजन कंस्ट्रक्टर उपलब्ध है। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना की हर परिस्थितियों से निपटने के लिए कचांदूर कोविड केयर सेंटर पूरी तरीके से तैयार है तथा आगामी समय में आवश्यकतानुसार किसी भी प्रकार की कमियों को शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने कोविड सेंटर की प्रशंसा करते हुए कहा की पूरे कोरोना कॉल में कचांदूर ने अपनी बेहतर सेवाएं दी है, अधिक से अधिक मरीज यहां से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त सुनील अग्रहरि, जोन आयुक्त पूजा पिल्ले, खिरौनद्र रवतिया, सहायक अभियंता कुलदीप गुप्ता, उप अभियंता शंकर सुमन मरकाम, कचांदूर के स्टॉफ सहित इंजीनियर एवं टेक्नीशियन मौजूद रहे!

Leave A Reply

Your email address will not be published.