Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

बच्चों के लिए आ रही एक और कोविड वैक्सीन

0 98

दूसरे और तीसरे चरण के परीक्षण की अनुमति मिली

नई दिल्ली। बच्चों के लिए एक और कोरोना टीका जल्द आ सकता है। इसका नाम है कॉर्बेवैक्स। बायोलॉजिकल ई को इसके दूसरे और तीसरे चरण के मानवीय क्लीनिकल परीक्षण के लिए मंजूरी मिल गई है। जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) ने शुक्रवार को बताया कि पांच साल से ऊपर के बच्चों और वयस्कों पर इसके परीक्षण की अनुमति दी गई है। इसने बताया कि कॉर्बेवैक्स का विकास जैव प्रौद्योगिकी विभाग और इसकी पीएसयू जैव प्रौद्योगिकी उद्योग शोध सहायक परिषद (बीआईआरएसी) के सहयोग से किया जा रहा है।

दूसरे-तीसरे चरण को मंजूरी

पहले और दूसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण के आंकड़ों की विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) की समीक्षा के बाद भारत के औषधि महानिरीक्षक ने तीसरे चरण के परीक्षण की मंजूरी दी है। डीबीटी ने कहा कि बायोलॉजिकल ई को एक सितंबर 2021 को कॉर्बेवैक्स टीके के, बच्चों एवं वयस्कों पर दूसरे एवं तीसरे चरण के परीक्षण की मंजूरी मिल गई। बायोलॉजिकल ई लिमिटेड की प्रबंध निदेशक महिमा डाटला ने कहा कि मंजूरी मिलने के बाद इसे विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के समक्ष दायर करने में सहयोग मिलेगा।

अभी तक जॉयडस कैडिला को मिली थी मंजूरी

अभी तक जॉयडस कैडिला के कोविड-19 टीके जायकोव-डी को देश में 12 से 18 वर्ष तक की उम्र के किशोरों को लगाने की आपातकालीन मंजूरी औषधि नियामक से मिली है। डीसीजीआई ने जुलाई में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को दो से 17 वर्ष तक की उम्र के बच्चों में कुछ स्थितियों में कोवोवैक्स टीके के दूसरे/तीसरे चरण के परीक्षण की अनुमति दी थी। गौरतलब है कि तीसरी लहर में बच्चों के ज्यादा प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है। उधर स्कूल भी लगातार खोले जा रहे हैं। ऐसे में बच्चों के लिए कोरोना टीकों के ज्यादा से ज्यादा विकल्प सामने आने से उनकी सुरक्षा के लिए बेहतर होगा। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.