Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

पीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग में वर्ल्ड हेल्थ डे और ऑफलाइन एनआरपी का आयोजन

0 291

भिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा हॉस्पीटल सेक्टर में संचालित पीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग में वर्ल्ड हेल्थ डे तथा ऑफलाइन एनआरपी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी तथा पीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग के चेयरमेन विजय कुमार गुप्ता ने वर्ल्ड हेल्थ डे के अवसर पर समस्तजनों के स्वस्थ रहने की कामना करते हुए “सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे संतु निरामया” का संदेश दिया और अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर डॉ ओमेश खुराना (पूर्व अध्यक्ष, दुर्ग-भिलाई एकडेमी ऑफ पेडियट्रिक्स एण्ड लीड इन्स्ट्रक्टर ऑफ नीओनेटल रिससिटेशन प्रोग्राम) ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा नीओनेटल एंड इन्फेन्ट मॉर्टलिटी रेट को कम करने प्रयासों को और अधिक गति प्रदान किया जाने की जरूरत है। इसके लिए उन्होंने इस मुहिम के लिए “गिव ए ब्रेथ, सेव ए लाइफ” का स्लोगन दिया। उन्होंने मानव जीवन, पेड़-पौधों तथा वन्य प्राणियों के जीवन के बचाव हेतु जल सरंक्षण पर जोर दिया। डॉ खुराना ने बताया की गर्मियों के मौसम में हमें कम से कम 3 लीटर पानी का सेवन करना चाहिए वहीं बाजार में बहुतायत में उपलब्ध कार्बोरेटेड कोल्डड्रिंक्स के उपयोग से बचना चाहिए।

पीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रिन्सिपल प्रो. डॉ अभिलेखा बिस्वाल ने इस अवसर पर डब्लूएचओ 2022 की थीम “अवर प्लेनेट अवर अर्थ” का अनावरण करते हुए प्रतिभागियों को “थिंक ग्लोबली एण्ड एक्ट लोकली” का नारा दिया और कहा कि हमें प्लास्टिक वेस्ट को कम करते हुए उन सभी कदमों को अनिवार्य रूप से उठाना चाहिए जिससे हम अपनी पृथ्वी को रहने योग्य स्वस्थ वातावरण उपलब्ध करा सकें।

समापन अवसर पर ऑफलाइन एनआरपी प्रशिक्षण प्राप्त प्रतिभागियों को डॉ अभिलेखा बिस्वाल तथा पीजीकॉन की प्रोफेसर्स डॉ डेज़ी अब्राहम तथा डॉ श्रीमिनी पिल्ले द्वारा सर्टिफिकेट का वितरण किया गया।

उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन पीजीकॉन के फैकल्टी मेम्बर्स डॉ जया चक्रवर्ती तथा श्रीमती रिन्सी मेरी ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.