Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

भिलाई महिला महाविद्यालय में पुलवामा आतंकी हमले की बरसी पर शहीद जवानों की याद में दीप प्रज्ज्वलित कर दी गई श्रद्धांजलि

0 302

भिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को हुए आतंकी हमले की चौथी बरसी के अवसर पर इस हमले में शहीद हुए भारत के वीर जवानों को याद करते हुए महाविद्यालय के सामाजिक सहायता प्रकोष्ठ समिति द्वारा दीप प्रज्वलन कर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। भिलाई महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन के मार्गदर्शन में विशेष रूप से आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में देश के शहीद जवानों के नाम पर दीप प्रज्ज्वलित कर 2 मिनट का मौन रखकर महाविद्यालयीन परिवार के समस्त सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम में वीर शहीदों को नमन करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन ने कहा कि आधुनिक युवा पीढ़ी 14 फरवरी का दिन “वेलेंटाइन डे” के रूप में मनाती है जो की हमारी भारतीय परम्परा और संस्कृति के कतई अनुरूप नहीं है। भारत के इतिहास में यह एक काला दिन है। हमारे लिए आज का दिन हमारे देश के शहीद वीर जवानों को याद करने का दिन है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में पुलवामा में आज ही के दिन घटित हुए आतंकी हमले में हमारे 40 वीर जवान शहीद हुए थे। हम उन्हें कभी नहीं भूला सकते। हमारे देश के जवान देश की सीमा की रक्षा में दिन-रात डटे रहते हैं और इस वजह से हमारे देश की सीमाएँ और हम सुरक्षित हैं। वास्तव में वेलेंटाइन डे पर हमारे देश के युवाओं के लिए वेलेंटाइन डे का मुख्य उद्देश्य हमारे दिलों में बसे देश के इन जवानों के जज्बे और बहादुरी को सलाम करना और उनकी शहादत को दिल से नमन करना होना चाहिए।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रतिभा छाया क्लॉडियस द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रकोष्ठ की सदस्याओं डॉ निधी मोनिका शर्मा तथा डॉ सरिता जोशी का विशेष योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.