Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

TOKYO OLYMPICS 15वां दिन : भारत को आज मिल सकते हैं तीन मेडल

0 105

एथलीटों अदिति अशोक व नीरज चोपड़ा और पहलवान बजरंग पूनीया से रहेगी उम्मीद

नई दिल्ली (एजेंसी)। टोक्यो ओलंपिक खेलों के 15वें दिन आज शनिवार को एक नहीं दो भारतीय एथलीटों से मेडल की आस रहेगी जो की मेडल जीतकर इतिहास रच सकते हैं। इसके अंतर्गत गोल्फर अदिति अशोक और भाला फेंक स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा के पास गोल्ड मेडल जीतने का सुनहरा मौका है। चोपड़ा पुरुषों के भाला फेंक फाइनल में अपनी चुनौती पेश करेंगे जबकि अदिति अशोक तीसरे राउंड के बाद भी दूसरे स्थान पर बनी हुई हैं वहीं अदिति का चौथे और अंतिम राउंड का मुकाबला जारी है। कुश्ती में बजरंग पूनिया पुरुषों के 65 किग्रा वर्ग के फ्रीस्टाइल स्पर्धा में आज अपना ब्रॉन्ज मेडल मुकाबला खेलेंगे। ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में पूनिया रूस के पहलवान गादजिमुराद रेशिदोव के खिलाफ अपना कुश्ती का मुकाबला लड़ेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.