Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

भिलाई महिला महाविद्यालय की एनएसएस इकाई ने ग्राम मचान्दूर में लगाया सात-दिवसीय शिविर

0 220

भिलाई महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं-सेविकाओं के द्वारा कैंडल मार्च निकाल गांव का किया भ्रमण

भिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के लिए सात-दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन दुर्ग जिले के ग्राम मचान्दूर में दिनांक 28 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक आयोजित किया गया है। भिलाई महिला महाविद्यालय की प्रिन्सिपल डॉ संध्या मदन मोहन तथा समस्त प्राध्यापकों द्वारा शिविर के सफल आयोजन हेतु अपनी शुभकामनाएँ देते हुए एनएसएस के दल को शिविर स्थल ग्राम मचान्दूर हेतु रवाना किया गया।

उद्घाटन अवसर पर शिविर स्थल ग्राम मचान्दूर में शिविर का विधिवत् शुभारंभ ग्राम के वयोवृद्ध निवासी लोचन प्रसाद साहू द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर ग्राम के सरपंच दिलीप कुमार साहू, उपसरपंच गजेंद्र साहू, पंचगण प्रवीण यदु, शीत कुमार साहू, कृष्ण कुमार साहू, जसलोक साहू, गोपाल साहू, लेखन यदु, संतराम यादव एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।

एनएसएस के शिविर उद्घाटन के पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं-सेविकाओं के द्वारा कैंडल मार्च निकालकर ग्राम भ्रमण किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.