Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

भिलाई महिला महाविद्यालय में तीज मिलन का हुआ आयोजन

0 236

महाविद्यालय के सामाजिक दायित्व प्रकोष्ठ के तत्वावधान में किया गया आयोजन

भिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय के सामाजिक दायित्व प्रकोष्ठ द्वारा कॉलेज की प्राध्यापिकाओं के लिए तीज मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

भिलाई महिला महाविद्यालय की सामाजिक दायित्व प्रकोष्ठ की सरंक्षक तथा प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन ने समस्त उपस्थितजनों को तीज पर्व की बधाई देते हुए कहा की हमारी संस्कृति में त्योहारों का अपना स्थान है। यह वह अवसर होता है जब हम सब मिलकर आपस में खुशियां और सुख-दुख बांटते हैं। तीज के त्योहार का हम महिलाओं के लिए विशेष महत्व होता है। इस दिन महिलायें पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए निर्जला उपवास रहती हैं। उन्होंने कहा की छत्तीसगढ़ की जमीन से जुड़ी हुई संस्कृति में तीज-त्योहारों और संस्कृति और परंपराओं का अपना विशेष स्थान है। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की सामाजिक दायित्व प्रकोष्ठ की सदस्या तथा भौतिक शास्त्र विभाग की हेड श्रीमती प्रतिभा छाया क्लॉडीयस ने धारा प्रवाह छत्तीसगढ़ी भाषा में किया और समस्त तीजहारिनों को तीज पर्व की शुभकामनाएँ दीं।

ठेठ छत्तीसगढ़ी माहौल में आयोजित इस कार्यक्रम की छठा देखते ही बनती थी। तीज प्रोग्राम का ड्रेस कोड रेड कलर था जिसके आधार पर सभी प्राध्यापिकाओं ने लाल रंग के कपड़े पहने थे। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें डॉ निशा शुक्ला, डॉ भावना पांडे, डॉ भारती वर्मा, डॉ मोहना सुशांत पंडित, डॉ एम माधुरी, डॉ निधि मोनिका शर्मा, डॉ अनुपमा श्रीवास्तव, डॉ कविता दुबे, भावना, भाविका, डॉ वर्षा ने आयोजित कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुतियाँ दीं। मेहंदी कार्यक्रम में डॉ सुनीता राव, डॉ स्वर्णलता वर्मा, डॉ मधुलिका श्रीवास्तव, डॉ रूपम अजीत यादव, डॉ राजश्री शर्मा, डॉ प्रतीक्षा पांडे, डॉ दीप्ति चौहान, डॉ अर्चना शरण, रेणुका और अन्य प्राध्यापिकाओं ने भी मेहंदी लगवायी और कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। कार्यक्रम में श्रीमती अनिता नरूला सहित डॉ आशा रानी दास, सबीया नाज़, डॉ रीना, डॉ निधि तिवारी, भाग्यश्री आदि प्राध्यापिकाएँ उपस्थित थीं।

कार्यक्रम के आयोजन में सामाजिक दायित्व प्रकोष्ठ की सदस्याओं डॉ निधि मोनिका शर्मा और डॉ सरिता जोशी का विशेष योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.