Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

भिलाई महिला महाविद्यालय के बीएड प्रशिक्षुओं ने शिक्षक दिवस पर अपने गुरुजनों का किया सम्मान

0 345

भारतरत्न सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के अवसर पर शिक्षक दिवस समारोह में उनका स्मरण करते हुए काटा गया केक, विविध कार्यक्रमों का भी हुआ आयोजन

भिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा सेक्टर 9 में संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय के बीएड कोर्स की छात्राओं ने शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ।

इस अवसर पर भावी शिक्षकों को संबोधित करते हुए भिलाई महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन ने कहा की हमारे जीवन में शिक्षक का महत्व इस बात से समझा जा सकता है की एक पूस्तक को खोलने से लेकर पढ़ने तक का हूनर हम बचपन से लेकर बड़े होते तक अपने शिक्षक से ही सीखते हैं। माँ तो सिर्फ अपने ही बच्चों का जीवन संवारती है पर गुरु अनेक विद्यार्थियों का जीवन सँवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए गुरुजनों की अपनी विशेष महत्ता है। उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन के दौरान शिक्षक दिवस सेलीब्रेशन की यादों को भी उपस्थितजनों के साथ शेयर किया। महाविद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटर आरके शर्मा ने अपने सम्बोधन में गुरुकुल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए गुरु की महत्ता को समझाया। उन्होंने कहा की एक शिक्षक की भूमिका राष्ट्र को बेहतर नागरिक प्रदान करने की होती है और केवल वही विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा प्रदान कर समाज को एक अच्छा नागरिक देने में सक्षम होता है। महाविद्यालय के बीएड विभाग की हेड डॉ मोहना सुशांत पंडित ने उपस्थित बीएड प्रशिक्षुओं को एक आदर्श शिक्षक बनने प्रेरित किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में शिक्षक की महिमा को रेखांकित करते हुए कहा की यदि एक डॉक्टर अपनी फील्ड में गलती करता है तो उसमें एक या कुछ मरीजों की जान जा सकती है, यदि एक इंजीनियर अपनी फील्ड में गलती करता है तो कुछ लोगों की जान को इससे खतरा हो सकता है या जान जा सकती है परंतु यदि एक शिक्षक गलती करता है तो एक पूरी भावी पीढ़ी का भविष्य खराब हो सकता है। इस प्रकार शिक्षक का हमारे जीवन और समाज में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान और राष्ट्र निर्माण में बहुत बड़ा योगदान होता है इसलिएअच्छे व आदर्श शिक्षक बनें।

भिलाई महिला महाविद्यालय के बीएड विभाग की सहायक प्राध्यापिकाओं हेमलता सिदार, नाज़नीन बेग, प्रीति बीझेकर, आशा आर्या और काकोली सिंघा आदि ने भी संबोधित कर स्टूडेंट्स को अपने आशीर्वचन दिए।

इस अवसर पर बी एड की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए और साथ ही अपने गुरुजनों के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन किया और उन्हें सम्मानित भी किया। बीएड फोर्थ सेमेस्टर के स्टूडेंट्स सत्यम भारद्वाज, मोनिका तिवारी, नीलमणि रात्रे, भूमिका यादव, चंद्रमुखी, दुर्गा वर्मा, खोमेश्वरी, चन्द्रकला, सीमा साहू, मोहिनी, प्रियंका भट्ट, मोनिका जोशी, रंजना सिन्हा, दीपा गिरी, नीलम चंद्रवंशी, रुचि गुप्ता आदि ने भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इनमें से कई ने महाविद्यालय में बीएड कोर्स के अध्ययन के दौरान के दो सालों के अपने अनुभवों को शेयर किया और बीएड विभाग द्वारा भावी शिक्षकों को तराशने में किए जा रहे प्रयासों को सराहनीय बताया। सम्पूर्ण कार्यक्रम के सफल आयोजन में बीएड सेकंड सेमेस्टर की छात्राओं लोकिता देवांगन, अनुराधा, ज्योति, पूजा, पिंकी, सुनीता गोपलानी, आयुषी विज, प्रशीथा, वर्षा, कविता, अदिति, लेखेश्वरी, आँचल, नेहा पाल, देवश्री, अरुणा आदि की भागीदारी रही। मंच संचालन खुशबू मिश्रा ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.