Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान

0 111

विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम में रोहित शर्मा होंगे उपकप्तान, अश्विन की हुई वापसी, धोनी का भी रहेगा साथ

नई दिल्ली (एजेंसी)। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। बीसीसीआई ने बुधवार को टीम का ऐलान कर दिया। विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम में सूर्यकुमार यादव और अश्विन को 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है। शिखर धवन और पृथ्वी शॉ को टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं श्रेयस अय्यर को  स्टैंड बाई के तौर पर टीम में जगह मिली है। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को भी टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुना गया है। रविचंद्रन आश्विन की 4 साल बाद टी-20 में सीधे वर्ल्ड कप में ही वापसी हुई है।

केएल राहुल को 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है। विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत और ईशान किशन को टीम में जगह दी गई है। तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी को टीम में जगह दी गई है। ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल किया है। अक्षर पटेल, राहुल चाहर और वरुण चक्रवर्ती जैसे युवा चेहरों को भी टीम में जगह मिली है। स्टैंड बाई के तौर पर दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह दी गई है।

ये है टी-20 वर्ल्ड कप टीम इंडिया की टीम 

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी 

बीसीसीआई ने महेंद्र सिंह धोनी को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, टीम इंडिया के होंगे मेंटॉर

भारत के सबसे सफलतम कप्तानों में शुमार पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से जुड़ी ये खबर चौंकाने वाली है। ‘बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने कहा, ‘भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टी-20 वर्ल्ड कप में टीम के मेंटर होंगे।’ बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बात की पुष्टि की। धोनी ने पिछले साल 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। इसके बाद से ही धोनी आईपीएल के अतिरिक्त हर तरह की क्रिकेट से किनारा कर लिया था। वर्ल्ड कप के लिए टीम से जुड़ने से पहले धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में नजर आएंगे। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.