Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

खबर रोजगार : भारतीय स्टेट बैंक में 606 एग्जीक्यूटिव समेत कई पदों पर भर्तियां

0 274

करिअर डेस्क। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) कस्टमर सपोर्ट एग्जीक्यूटिव समेत कई पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। एसबीआई एससीओ भर्ती 2021 के तहत कुल 606 रिक्तियों को भरा जाना है। एसबीआई ने जिन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं उनमें कस्टमर सपोर्ट एग्जीक्यूटिव और रिलेशनशिप मैनेजर के पद प्रमुख हैं। योग्य अभ्यर्थी एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एसबीबाई भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 28 सितंबर से शुरू हो रही है और 18 अक्टूबर 2021 तक चलेगी।

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 28-09-2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 18-10-2021

कुल रिक्तियों की संख्या – 606

पद का नाम——रिक्तियों की संख्या
कार्यकारी (दस्तावेज़ संरक्षण-अभिलेखागार)—-1 पद
रिलेशनशिप मैनेजर —314 पद
रिलेशनशिप मैनेजर (टीम लीड) —20 पद
कस्टमर सपोर्ट एग्जीक्यूटिव —217 पद
इन्वेस्टमेंट ऑफिसर —12 पद
सेंट्रल रिसर्च टीम (प्रोडक्ट लीड) —2 पद
सेंट्रल रिसर्च टीम (सपोर्ट) —2 पद
मैनेजर (मार्केटिंग) —12 पद
डिप्टी मैनेजर (मार्केटिंग) —26 पद

आवेदन योग्यता – ऊपर दिए गए पदों के लिए आवेदन की योग्यता अलग-अलग है।  अभ्यर्थी शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा आदि की विस्तृत जानकारी के लिए यहां दिए भर्ती नोटिफिकेशन का देख सकते हैं।

SBI SCO Executive Posts 

SBI SCO Manager Posts 

SBI SCO Other Posts 

आवदेन शुल्क – 750 रुपए (for GEN/ EWS/OBC), अन्य आरक्षित वर्ग के लिए कोई शुल्क नहीं। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.