Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग में नेशनल साइंस डे पर हुआ विज्ञान प्रदर्शनी व मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन

0 296

भिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2022 के अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी व मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

भिलाई महिला महाविद्यालय की प्रिन्सिपल डॉ संध्या मदन मोहन ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम और विज्ञान प्रदर्शनी व मॉडल प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए आयोजन के उद्देश्य की सराहना की और कहा कि विज्ञान हमारे दैनिक जीवन के कार्यों के लिए कितना महत्वपूर्ण है यह आज का दिन हमें बताता है। उन्होंने कहा कि प्रति वर्ष यह दिन विज्ञान के महत्व के विषय में संदेश फैलाने और मानव कल्याण के लिए विज्ञान के क्षेत्र में सभी गतिविधियों , प्रयासों और उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए मनाया जाता है। विज्ञान का हमारे जीवन में बहुत बड़ा योगदान है जिसे शब्दों में व्यक्त करना आसान नहीं है। युवाओं की आज के समय में विज्ञान के प्रति कितनी रुचि है, इसी पर देश का भविष्य निर्भर करता है।

इससे पूर्व भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग की हेड डॉ मोहना सुशांत पंडित ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य भावी शिक्षकों को अपने विद्यार्थियों को विज्ञान के टीचिंग मॉडल की सहायता से पढ़ाने हेतु प्रेरित करना है जिससे कि विद्यार्थियों में विज्ञान विषय के प्रति रुचि जागृत हो तथा वैज्ञानिक सोच के विकास से वे जागरूक होकर इस क्षेत्र में नए अन्वेषण कार्यों के प्रति उत्साहित हों। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2022 की थीम “सतत भविष्य के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी में एकीकृत दृष्टिकोण” है।

इस अवसर पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी व प्रतियोगिता में बीएड सेकंड व फोर्थ सेमेस्टर की छात्राओं ने वायरलेस इलेक्ट्रिसिटी, सैटेलाइट, वाटर साइकल न्यूट्रॉन, डिस्पेन्सिव मशीन, सुचालक व कुचालक, मानव का उत्सर्जन तंत्र, वाटर सेवर सिस्टम, ज्वालामुखी, पवन चक्की आदि के वर्किंग मॉडल प्रस्तुत किए। विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में बीएड सेकंड सेमेस्टर की छात्रा गरिमा ने प्रथम स्थान, बीएड फोर्थ सेमेस्टर की छात्रा भोज सिन्हा ने द्वितीय तथा बीएड द्वितीय सेमेस्टर की छात्राओं रानी जोशी और महेश्वरी साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षा विभाग की सहायक प्राध्यापिकाओं श्रीमती हेमलता सिदार, भावना, नाज़नीन बेग, काकोली सिंघा, देवयानी का सहयोग रहा वहीं महाविद्यालय के गणित विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ रीना शुक्ला की विशेष उपस्थिति रही। मॉडल प्रतियोगिता में बीएड की अन्य छात्राओं आर्या साहू, ओशिन, ज्योति शर्मा, देवश्री, अंजना, रेनू कंवर आदि द्वारा प्रस्तुत मॉडल भी सराहनीय रहे।

गौरतलब है कि, नेशनल साइंस डे, देश के विकास में वैज्ञानिकों के योगदान को चिन्हित करने और पहचानने के लिए 28 फरवरी को प्रति वर्ष मनाया जाने वाला यह दिन प्रसिद्ध भारतीय भौतिक विज्ञानी सीवी रमन द्वारा की गयी “रमन इफेक्ट” की खोज को समर्पित है जिसके लिए उन्हें 1930 में भौतिकी में प्रतिष्ठित नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.