Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर भिलाई महिला महाविद्यालय में टीबी पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

0 286

भिलाई। भिलाई महिला महाविद्यालय मे टीबी मुक्त छत्तीसगढ़ फाउंडेशन और शक्ति आराध्य जनसेवा समिति दोनों संस्थाओं द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में डॉ नीलिमा सुलेमान (गवर्नमेंट हॉस्पिटल दुर्ग), दीपक सिंह (डीएस, दुर्ग) तथा महाविद्यालय की प्रिन्सिपल डॉ संध्या मदन मोहन की प्रमुख उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रिन्सिपल डॉ संध्या मदन मोहन द्वारा अतिथियों का महाविद्यालय में स्वागत करते हुए कहा कि विज्ञान का मानव जीवन में महत्वपूर्ण योगदान है तथा सामाजिक रूप से मानव को रोग-मुक्त कर स्वस्थ जीवन जीने में विज्ञान कदम-कदम पर सहायता कर रहा है। उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा तथा छात्राओं को टीबी रोग से कैसे बचा जाए तथा टीबी मुक्त छत्तीसगढ़ फाउंडेशन एवं शक्ति आराध्य जन सेवा समिति द्वारा इस क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी देते हुए संस्थाओं का संपूर्ण परिचय दिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ नीलिमा सुलेमान ने टीबी रोग को फैलने से कैसे रोका जाए तथा इसके लक्षण तथा बचाव के उपाय के बारे में संपूर्ण जानकारी दी। कार्यक्रम में उपस्थित दीपक सिंह ने भी अपने संस्था का उद्देश्य बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ शासन का प्रमुख लक्ष्य वर्ष 2025 तक राज्य को पूर्णतया टीबी मुक्त करना है। कार्यक्रम के दौरान टीबी चैंपियन तथा युवा मंडल सदस्यों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्राओं में टीबी रोग संबंधी जागरूकता फैलायी। इस दौरान संबंधित विषय पर क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के बीएड तथा एमएससी की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

भिलाई महिला महाविद्यालय की प्रिन्सिपल डॉ संध्या मदन मोहन के मार्गदर्शन तथा कॉमर्स विभाग की हेड डॉ. भारती वर्मा के समन्वयन से आयोजित कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. निधि मोनिका शर्मा द्वारा किया गया वहीं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. माधुरी देवी द्वारा किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मधुलिका श्रीवास्तव, डॉ. निशा शुक्ला, डॉ. आशा रानी दास, डॉ. मोहना सुशांत पंडित सहित विभिन्न विभाग की सहायक प्राध्यापिकाओं डॉ स्वर्ण लता वर्मा, डॉ. नंदिता खानरा, डॉ. राजश्री शर्मा तथा कॉलेज की खेल अधिकारी पी.एस. विशाखा की उपस्थिति रही।


Leave A Reply

Your email address will not be published.