Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग में योग कोर्स की सफल बीएड छात्राओं हेतु सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

0 512

महाविद्यालय की बीएड कोर्स की छात्राओं के लिए एड-ऑन कोर्स के रूप में किया जा रहा योग सर्टिफिकेट कोर्स का संचालन

भिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय में डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन की बीएड कोर्स की छात्राओं हेतु इंडियन योग एसोसिएशन के सहयोग से संचालित किए जा रहे “फाउंडेशन कोर्स इन योग” की सफल छात्राओं के लिए कोर्स सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रिन्सिपल डॉ संध्या मदन मोहन ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए योग के महत्व को रेखांकित किया तथा कहा कि योग से हम शारीरिक व मानसिक दोनों रूप से स्वस्थ रहते हैं। योग प्रमुखता से हमारे शरीर, मन और आत्मा को नियंत्रित करने में मदद करता है। उन्होंने महाविद्यालय की बीएड छात्राओं की योग शिक्षा हेतु चलाए जा रहे “फाउंडेशन कोर्स इन योग” सर्टिफिकेट कोर्स के लिए इंडियन योग एसोसिएशन द्वारा निरंतर किये जा रहे सहयोग की सराहना की।

इंडियन योग एसोसिएशन के जॉइन्ट सेक्रेटरी जयन्त भारती ने योग के क्षेत्र में करियर संभावनाओं के बारे में छात्राओं को बताया। उन्होंने कहा की स्वास्थ्य के क्षेत्र में योग की महत्ता को आज भारत ने ही नहीं बल्कि सारे विश्व ने माना है। भारत के कई राज्यों के योग विद्यार्थी भारत में योग की शिक्षा प्राप्त कर विदेशों में योग टीचर के रूप में अपने सेवाएँ प्रदान कर रहे हैं। कार्यक्रम में उपस्थित नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के भोजेन्द्र कुमार साहू ने उपस्थित छात्राओं को योग सर्टिफिकेट की करियर की दृष्टि से उपयोगिता तथा महत्व के संबंध में बताया।

भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग की हेड डॉ मोहना सुशांत पंडित ने बताया की बीएड पाठ्यक्रम में योग प्रशिक्षण शामिल है इसलिए महाविद्यालय की बीएड छात्राओं के लिए इस सर्टिफिकेट कोर्स का एड-ऑन कोर्स के रूप में संचालन किया जा रहा है ताकि एक तरफ जहां छात्राओं को योग से संबंधित संपूर्ण ज्ञान प्राप्त हो वहीं प्राप्त सर्टिफिकेट उन्हें भविष्य में करियर निर्माण के दौरान भी छात्राओं के लिए उपयोगी साबित हो। उन्होंने कहा कि व्यक्ति का सर्वांगीण विकास हो इसके लिए योग एक महत्वपूर्ण साधन है।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षा विभाग की सहायक प्राध्यापिका श्रीमती हेमलता सिदार ने तथा आभार प्रदर्शन प्रीति बिझेकर ने किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग की सहायक प्राध्यापिकाओं भावना, नाजनीन बेग, काकोली सिंघा, देवयानी का सहयोग रहा वहीं कार्यक्रम के आयोजन के दौरान उपस्थित कॉलेज की बीएड चतुर्थ सेमेस्टर की पास आउट छात्राओं सत्यम भारद्वाज, सीमा साहू, ज्योति राजपूत, पिनेश्वरी साहू, गुलशन, नीलमणि, जया सिन्हा, उर्मिला, प्रभा कुमारी, प्रियंका भट्ट, महेश्वरी, प्राची, गौरी, पूर्णिमा आदि को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। आयोजन में बीएड द्वितीय सेमेस्टर की छात्राओं का भी उल्लेखनीय योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.