Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत भिलाई महिला महाविद्यालय में पोस्टर, निबंध तथा स्लोगन प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

0 227

भिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय में तीन-दिवसीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत्  महाविद्यालयीन स्तर पर प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन के मार्गदर्शन में कॉलेज की स्वीप समिति द्वारा पोस्टर, निबंध तथा स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।

आयोजन के अंतर्गत पहले दिन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शीर्षक था “लोकतंत्र में मतदान का महत्व”, जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ-चढ़कर  हिस्सा लिया।  निबंध का मूल्यांकन डॉ निशा शुक्ला (विभागाध्यक्ष हिंदी ) तथा डॉ निधि तिवारी (विभागाध्यक्ष, अंग्रेजी) द्वारा किया गया जिसमें प्रथम स्थान गायत्री साहू ( बीएससी भाग-1 गणित ), द्वितीय स्थान मनीषा (बीएससी भाग-1 बायोटेक्नोलॉजी ), तृतीय स्थान हरितिका सिन्हा ( बीएससी भाग-3 ) तथा सांत्वना पुरस्कार रक्षा तिवारी (एमएससी फर्स्ट सेमेस्टर बायोटेक्नोलॉजी) तथा वंशिका पंडित (बीएससी फर्स्ट ईयर कंप्यूटर साइंस ) ने प्राप्त किया ।

कार्यक्रम के तहत् दूसरे दिन स्लोगन (नारा लेखन ) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका मूल्यांकन महाविद्यालय की  प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन , डॉ राजश्री शर्मा (असि. प्रोफेसर कॉमर्स) तथा डॉ अनुपमा श्रीवास्तव (विभागाध्यक्ष जूलॉजी ) द्वारा किया गया । जिसमें प्रथम स्थान तृप्ति साहू (बीएससी भाग-1 माइक्रोबायोलॉजी) द्वितीय स्थान हरितिका सिन्हा (बीएससी भाग-3 बायोटेक्नोलॉजी), तृतीय स्थान काजल जना तथा सांत्वना पुरस्कार तान्या (बीएससी भाग-1 माइक्रोबायोलॉजी ), कुलसुम खान (बीएससी भाग 2 माइक्रोबायोलॉजी) ने  प्राप्त किया।

कार्यक्रम के तीसरे व अंतिम दिन पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शीर्षक था “चुनावी परिदृश्य”। जिसके मूल्यांकन हेतु निर्णायकों के रूप में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन, डॉ सुनीता जी राव (विभागाध्यक्ष गृह विज्ञान) तथा डॉ भावना पांडे (विभागाध्यक्ष बायोटेक्नोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी) उपस्थित रहीं।

इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्वाति शर्मा (बीएससी भाग-2 गणित) , द्वितीय स्थान मधु निषाद (बीएससी भाग-1 गणित ) तथा तृतीय स्थान काजल जना व मनीषा को संयुक्त रूप से प्राप्त हुआ तथा सांत्वना पुरस्कार हरितिका सिन्हा (बीएससी भाग-3 बायोटेक्नोलॉजी) तथा तोनिशा चंद्राकर (बीएससी भाग-1 बायोटेक्नोलॉजी ) ने प्राप्त किया ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ निशा शुक्ला (नोडल अधिकारी-स्वीप) तथा स्वीप समिति की सदस्याओं भाविका मिश्रा तथा ज्योति शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.