Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

भिलाई महिला महाविद्यालय में मिलेट्स प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

0 215

मिलेट्स कार्ड मेकिंग, मिलेट्स स्लोगन राइटिंग तथा मिलेट्स रील्स मेकिंग प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

भिलाई। अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023 के अंतर्गत भिलाई महिला महाविद्यालय के द्वारा गृहविज्ञान विभाग के अंतर्गत तीन प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं । उपरोक्त प्रतियोगिताओं में सर्वप्रथम मिलेट्स कार्ड्स मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित थी जिसमें 14 प्रतियोगियों ने भाग लिया। दूसरी प्रतियोगिता मिलेट्स स्लोगन राइटिंग पर आधारित थी जिसमें 29 छात्राओं ने भाग लिया। तीसरी प्रतियोगिता मिलेट्स रील्स मेकिंग पर आयोजित थी जिसमें प्रतिभागियों की संख्या 6 थीं।

उपरोक्त सभी प्रतियोगिताओं के निर्णायकों के रूप में प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन, डाॅ मोहना सुशांत पंडित, डाॅ भारती वर्मा, डाॅ राजश्री शर्मा, डाॅ निधि मोनिका शर्मा, श्रीमती भाविका मिश्रा एवं सुश्री ज्योति शर्मा थे। सभी प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

मिलेट्स पर आयोजित उपरोक्त सभी प्रतियोगिताएं प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन के मार्गदर्शन में गृहविज्ञान विभाग की प्रभारी विभागाध्यक्ष डाॅ सुनीता जी राव के संयोजन में सफलतापूर्वक आयोजित की गईं। जिसकी को-ऑर्डिनेटर गृहविज्ञान विभाग की सहा. प्राध्यापिका श्रीमती ज्योति बाला चौबे सहित विभाग की ही अन्य सहा. प्राध्यापिकाएँ डाॅ स्वर्णलता वर्मा, डाॅ रूपम अजीत यादव, डाॅ राजश्री चंद्राकर, डाॅ सरिता जोशी उपस्थित थीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.