Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हुआ आयोजन

0 227

कॉलेज की बीएड तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं ने किया अपने गुरुओं का सम्मान

भिलाई। भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग में बी.एड. तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं द्वारा गुरु पूर्णिमा उत्सव का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ भिलाई महिला महाविद्यालय की प्रिन्सिपल डॉ संध्या मदन मोहन तथा महाविद्यालय की शिक्षा विभाग की हेड डॉ मोहना सुशांत पंडित द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।

प्रिन्सिपल डॉ संध्या मदन मोहन ने कार्यक्रम में उपस्थित बी.एड. प्रशिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे सभ्य सामाजिक जीवन का आधार स्तम्भ गुरु है। शिष्य को ईश्वर का ज्ञान गुरु ही बताता है इसलिए गुरु ही हमारे सच्चे पथ प्रदर्शक हैं और सर्वश्रेष्ठ हैं। विभागाध्यक्ष डॉ मोहना सुशांत पंडित ने कहा कि हमारे सम्पूर्ण जीवन में हमारे गुरु हमें सदैव कुछ ना कुछ सिखाकर हमारा मार्गदर्शन करते रहते हैं। कोई भी व्यक्ति यदि जीवन में सफलता हासिल करता है तो उसमें उसके गुरु की अहम भूमिका होती है।

इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बीएड की छात्रा चंचल ने गुरु की महिमा पर सराहनीय कविता प्रस्तुत की तथा बीएड छात्राओं ने अपने गुरुओं का सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन बीएड छात्रा मनीषा साहू ने तथा आभार प्रदर्शन विभाग की सहा. प्राध्यापिका हेमलता सिदार ने किया। कार्यक्रम में विभाग की सहा. प्राध्यापिका नाजनीन बेग की उपस्थिति रही।

आयोजन को सफल बनाने में बीएड तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं प्रगति मोहबे, श्रद्धा तिवारी, नम्रता, अनुपमा, पुष्पांजली, नेहा, श्वेता बंजारे, नीतूश्री, ए कुमारी, करूणा, कंचन, रश्मि, रेणुका, प्रभा, रूपाली, अमीषा का उल्लेखनीय योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.