Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

भिलाई महिला महाविद्यालय की छात्रा कंचन साहू ने क्विज़ प्रतियोगिता जीतकर महाविद्यालय का लहराया परचम

0 82

भिलाई। छ.ग. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद तथा भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद के सहयोग से “इमर्जिग ट्रेंड्स इन मैथमेटिक्स” विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन कमला देवी राठी महिला पी.जी. कॉलेज, राजनांदगांव में किया गया।

इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय गणित दिवस को मनाते हुए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गणित  विषय पर आधारित क्विज प्रतियोगिता में भिलाई महिला  महाविद्यालय की दस छात्राओं ने भाग लिया। सभी छात्रायें   बी. एस. सी. द्वितीय तथा तृतीय वर्ष (मैथ्स) की थी।  इस प्रतियोगिता में बी. एस. सी. द्वितीय वर्ष की छात्रा कंचन साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त कर भिलाई महिला महाविद्यालय का परचम लहराया।  छात्रा को 1100/- रुपये के कैश अवार्ड,  मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। 

सभी छात्राओं को महाविद्यालय की प्राचार्या डा संध्या मदन मोहन ने प्रतिभागियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन की बधाई दी और साथ ही मैथ्स विभाग की विभागाध्यक्ष डा आशा रानी दास और विभाग के सभी शिक्षिकाओं की छात्राओं का सफल मार्गदर्शन करने के लिए सराहना की। इस नेशनल वर्कशॉप में  भिलाई महिला महाविद्यालय की गणित विभाग की विभागाध्यक्ष डा आशा रानी दास को अतिथि व्याख्यान के लिये आमंत्रित किया गया।  डा आशा रानी दास ने पी. पी. टी. के माध्यम से “इंपॉर्टेंस ऑफ़ मैथमेटिक्स इन अवर डेली लाइफ”  विषय पर अपना प्रस्तुतिकरण किया तथा उपस्थित सभी छात्राओं को  गणित विषय पर श्रीनिवास रामानुजन के आदर्शों पर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.