Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग में “राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020” की मंशानुरूप “कला संगम” वर्कशॉप का हुआ आयोजन

0 156

भिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग में एनईपी 2020 में उल्लेखित स्किल डेवलपमेंट के उद्देश्यानुरूप महाविद्यालय के बीएड कोर्स की छात्राओं के लिय 15-दिवसीय “कला संगम” वर्कशॉप का आयोजन किया गया।

उद्घाटन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ भिलाई महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ.संध्या मदन मोहन व शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ मोहना सुशांत पंडित द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस प्रकार के वर्कशॉप के आयोजन से हमें आपस में मिल-जुल कर सहयोगात्मक भावना से कार्य करने की प्रेरणा जागृत होती है, जिससे हमारे व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है। शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि “कला संगम” कार्यक्रम की इस 15-दिवसीय कार्यशाला में विभिन्न कलाओं का एक अनोखा संगम होगा।

आयोजित 15-दिवसीय कार्यशाला के दौरान पिडिलाइट कंपनी की आर्ट ट्रेनर विनीता गुप्ता, सुरेखा यादव एवं मीमांशु चंद्राकर द्वारा छात्राओं को डोकरा आर्ट, ग्लास पेंटिंग, फ़ैब्रिक पेंटिंग, टाई एण्ड डाई का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. मोहना सुशांत पंडित द्वारा छात्राओं को रंगोली प्रशिक्षण प्रदान करते हुए इसकी बारीकियों से अवगत कराया व वाटर आयल रंगोली तथा रंगोली थ्रो कर निकाली जाने वाली विभिन्न प्रकार की रंगोली में रंगो का तालमेल बताया। इसके अलावा शिक्षा विभाग की अन्य सहा. प्राध्यापिकाओं डॉ हेमलता सिदार, भावना, नाजनीन बेग, आशा आर्य, काकोली सिंघा, सत्यम मिश्रा व श्वेता पूरी ने क्रोशिया का फ़्लॉवर, लिप्पन आर्ट, जुट बैग, बॉटल आर्ट, स्पाइरल बाइंडिंग, पेपर डॉल, बैज व पेपर झूमर बनाना सिखाया गया वहीं बीएड तृतीय सेमेस्टर की छात्रा रेशमा एवं ग्रुप द्वारा भी बीएड प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं को पेपर फ्लॉवर बुके एवं पेपर डॉल बनाना बताया गया।

आयोजित स्किल डेवेलपमेंट कार्यक्रम में छात्राओं ने अत्यंत उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा इस स्किल डेवलपमेंट वर्कशॉप को अत्यंत उपयोगी बताया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.