Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

आईपीएल-2021 फाइनल आज : सीएसके Vs केकेआर : ब्रायन लारा का प्रिडिक्शन…दोनों टीमों की सलामी जोड़ी तय करेगी मैच का रिजल्ट

0 123

नई दिल्ली (एजेंसी)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 का फाइनल मैच आज खेला जाना है। दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में खेले जाने इस फाइनल मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की चुनौती का सामना करना होगा। केकेआर आईपीएल 2021 के पहले फेज में सातवें पायदान पर था, लेकिन इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली यह टीम दूसरे फेज में अपने शानदार खेल के दम पर यहां तक पहुंच पाई है। केकेआर को लेकर ब्रायन लारा ने अपनी बात रखी है। लारा ने कहा कि दुबई की पिच के हिसाब से केकेआर के लिए ढलना मुश्किल होगा।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘केकेआर मुझे पता है कि दुबई की पिच के हिसाब से ढलना उनके लिए मुश्किल होगा, लेकिन वे ऐसा कर सकते हैं। सलामी बल्लेबाजों के बीच मैं सीएसके के खिलाफ कड़ी टक्कर देखने की उम्मीद कर रहा हूं। मुझे लगता है कि यह पक्ष मैच का नतीजा तय करेगा।’ दोनों टीमों के सलामी बल्लेबाजों ने काफी अहम भूमिका निभाई है। सीएसके को जहां ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसी ने शानदार शुरुआत दी, तो वहीं दूसरे फेज में केकेआर की ओर से शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने कमाल किए हैं।

केकेआर ने एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को हराया था। वहीं दूसरे क्वॉलीफायर में दिल्ली कैपिटल्स को पटखनी दी। दिल्ली कैपिटल्स को पहले क्वॉलीफायर में सीएसके के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। केकेआर इससे पहले दो ही बार आईपीएल फाइनल में पहुंचा है और दोनों बार खिताब पर कब्जा किया है। वहीं सीएसके आठ बार ऐसा कर चुका है और तीन बार खिताब अपने नाम किया है। केकेआर का यह 3रा और सीएसके का 9वां आईपीएल फाइनल मैच होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.