Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा प्री-बीएड प्रवेश परीक्षा की दी जा रही निःशुल्क कोचिंग

0 220

बीएड कोर्स करने की इच्छुक छात्राओं को सीजी व्यापम द्वारा आयोजित प्री-बीएड एन्ट्रेन्स एग्जाम के आधार पर ही मिलता है प्रवेश

विगत 5 वर्षों से महाविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जा रही इन एक माह की निःशुल्क प्री-बीएड कोचिंग कक्षाओं से प्रवेश परीक्षा में शामिल हो रही छात्राओं को मिल रही उल्लेखनीय सफलता

भिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा हॉस्पीटल सेक्टर में संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (सीजीव्यापम) द्वारा आयोजित की जाने वाली प्री-बीएड की प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए निःशुल्क मार्गदर्शन कक्षाओं का आयोजन किया गया है।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर भिलाई महिला महाविद्यालय की प्रिन्सिपल डॉ संध्या मदन मोहन ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इन निःशुल्क मार्गदर्शन कक्षाओं से जुड़कर छात्राएँ लाभान्वित होंगी और प्री-बीएड एन्ट्रेन्स एग्जाम में निश्चित रूप से सफलता हासिल करेंगी। इस अवसर पर शिक्षा विभाग की हेड डॉ मोहना सुशांत पंडित ने उपस्थित छात्राओं को द्वि-वर्षीय बीएड कोर्स में प्रवेश हेतु सीजी व्यापम द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जा रही प्री-बीएड प्रवेश परीक्षा के सिलेबस तथा परीक्षा पैटर्न के संबंध में जानकारी दी। छात्राओं ने इस अवसर पर उत्साहपूर्वक सहभागिता दी तथा विषय से संबंधित विभिन्न प्रश्न पूछकर परीक्षा संबंधी अपने जिज्ञासाएँ शांत की।

गौरतलब है कि इस वर्ष सीजी व्यापम द्वारा प्री-बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 का आयोजन जून माह में संभावित है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इसकी सूचना जल्दी ही जारी होने की संभावना है। राज्य के विभिन्न महाविद्यालयों में संचालित द्वि-वर्षीय बीएड कोर्स में प्रवेश हेतु इस प्री-बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल होना आवश्यक होता है और इसके आधार पर ही काउन्सिलिंग के माध्यम से ही महाविद्यालयों में प्रवेश दिए जाते हैं।

आयोजित कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के शिक्षा विभाग की सहा. प्राध्यापिका हेमलता सिदार ने तथा आभार प्रदर्शन सहा. प्राध्यापिका नाजनीन बेग ने किया। कार्यक्रम में विभाग की अन्य सहा. प्राध्यापिकाएँ भावना, आशा आर्या, काकोली सिंघा, सत्यम मिश्रा व श्वेता पुरी की उपस्थिति रही।

भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा विगत 5 वर्षों से प्री-बीएड परीक्षा हेतु छात्राओं के लिए निःशुल्क मार्गदर्शन कक्षाओं (कोचिंग) का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष निःशुल्क कक्षाओं का हाइब्रिड मोड में संचालन किया जा रहा है। एक माह तक चलने वाली इन निःशुल्क कोचिंग कक्षाओं से संबंधित अधिक जानकारी हेतु छात्राएँ महाविद्यालय के शिक्षा विभाग से संपर्क कर सकती हैं।

,

Leave A Reply

Your email address will not be published.