Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

क्यूरी प्रोजेक्ट के अंतर्गत भिलाई महिला महाविद्यालय की शिक्षिकाओं और छात्राओं द्वारा किया गया शैक्षणिक भ्रमण

0 102

भिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षकों और छात्राओं द्वारा क्यूरी प्रोजेक्ट के अंतर्गत रायपुर स्थित कलिंगा यूनिवर्सिटी के सेंट्रल लैब का शैक्षणिक भ्रमण किया गया। शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन प्राचार्या डॉ  संध्या मदन मोहन की पहल तथा मार्गदर्शन में किया गया।

इसके अंतर्गत प्रथम दिवस में महाविद्यालय की प्राचार्या एवम क्यूरी प्रोजेक्ट की प्रिन्सिपल इंवेस्टिगेटर डाॅ संध्या मदन मोहन, क्यूरी नोडल अधिकारी डाॅ रूपम अजीत यादव सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों डॉ मधुलिका श्रीवास्तव, डॉ प्रतिभा छाया क्लॉडियस, डॉ भावना पांडेय, डॉ प्रतीक्षा पांडेय, डॉ अनुपमा श्रीवास्तव, श्रीमती दिव्या पैकरा और क्यूरी प्रोजेक्ट असिस्टेंट संजय कुमार ने सेंट्रल लैब का भ्रमण किया और साथ ही वहाँ आयोजित क्लाइमेट चेंज, सस्टेनेबल डेवलपमेंट एंड स्मार्ट एग्रीकल्चर में इंटरनेशनल सेमिनार में प्राचार्या एवम महाविद्यालय की शिक्षकों ने रिसर्च पेपर प्रस्तुत किया और रिसर्च स्कॉलर द्वारा प्रस्तुत पेपर के प्रस्तुति की अध्यक्षता भी की।

दूसरे दिन महाविद्यालय की शिक्षिकाओं डॉ वर्षा चंद्राकर, श्रीमती भाविका मिश्रा और  क्यूरी प्रोजेक्ट असिस्टेंट संजय कुमार  ने महाविद्यालय की एमएससी की छात्राओं को सेंट्रल लैब का भ्रमण करवाया । इसमें उन्होंने एक्स-रे क्रिस्टलोग्राफी, एचपीएलसी, इंफ़्रा रेड स्पेक्ट्रोफोटोमीटर, पीएच मीटर, विस्कोमीटर आदि उपकरणों का अवलोकन किया और इनके रिसर्च में उपयोग को जाना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.