Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

भिलाई महिला महाविद्यालय में बीएड छात्राओं की फेयरवेल पार्टी वेलोमा ईव का हुआ भव्य आयोजन

0 336

विदाई समारोह के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बीएड छात्राओं ने दी रंगारंग प्रस्तुतियाँ

भिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा हॉस्पीटल सेक्टर में संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग में बीएड कोर्स की जूनियर छात्राओं द्वारा अपने सीनियर्स के लिए वेलोमा ईव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भिलाई महिला महाविद्यालय की प्रिन्सिपल डॉ संध्या मदन मोहन ने फेयरवेल पार्टी में उपस्थित बीएड छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का यह क्षण जहां एक ओर आपकी पढ़ाई पूर्ण कर करीयर निर्माण के क्षेत्र में कदम बढ़ाने की वजह से खुश होने का वहीं दूसरी ओर महाविद्यालय तथा कॉलेज के अपने सहपाठियों से बिछुड़ने पर दुःखी होने, इन दोनों ही भावनाओं को अपने आप में समेटे हुए है। उन्होंने बीएड छात्राओं को अपनी शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है कि महाविद्यालय से गुणवत्तापूर्ण शिक्षण-प्रशिक्षण प्राप्त सभी छात्राएँ अपने सुनहरे भविष्य के स्वप्न को साकार करने में अवश्य सफल होंगी।

भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग की हेड डॉ मोहना सुशांत पंडित ने बीएड छात्राओं को अपनी शुभकामनाएँ देते हुए आशा व्यक्त की कि महाविद्यालय में प्राप्त ज्ञान का उपयोग एक आदर्श शिक्षक बनकर समाज के हित में करेंगे तथा शिक्षा के स्तर में उन्नयन हेतु इस क्षेत्र में निरंतर हो रहे नए प्रयोगों, बदलावों तथा तकनीकों को आत्मसात कर अध्यापन के क्षेत्र में अपना करियर आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने बीएड छात्राओं से महाविद्यालय से सदैव जुड़े रहने का आग्रह किया।

इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बीएड की छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं वहीं छात्राओं को विभिन्न टाइटल्स से भी नवाजा गया। बीएड चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राओं में मिस फेयरवेल-गरिमा देशमुख, मिस डांसिंग क्वीन- वीना साहू, मिस फोटोजेनिक -प्राची यादव, मिस दीवा-पूर्णिमा साहू, मिस डाइनैमिक-योगिता साहू, मिस अट्रैक्टिव-पूजा वर्मा, मिस स्टूडीयस-तृष्णा नायर, मिस मेलडी-तृप्ति नायर तथा मिस फैशन प्लेट का खिताब आर अलिशा को दिया गया।

कार्यक्रम के अंत में सीनियर छात्राओं ने मंच से महाविद्यालय में बीएड की पढ़ाई के दौरान के कॉलेज के अपने अनुभव भी साझा किए।

कार्यक्रम में शिक्षा विभाग की सहा. प्राध्यापिकाओं हेमलता सिदार, भावना, नाजनीन बेग, आशा आर्या, काकोली सिंघा, सत्यम मिश्रा व श्वेता पुरी की उपस्थिति रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.