Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

भिलाई महिला महाविद्यालय में दो-दिवसीय नेशनल वेबिनार तथा एफडीपी का हुआ आयोजन

0 100

भिलाई। भिलाई महिला महाविद्यालय भिलाई में वाणिज्य विभाग एवं आइक्यूएसी द्वारा पीएफआरडीए के संयुक्त तत्वावधान में “इनवेस्टमेंट प्लानिंग” विषय पर वेबिनार तथा एफडीपी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का आरंभ वाणिज्य विभाग विभागाध्यक्ष एवं एफडीपी समन्वयक डॉ भारती वर्मा द्वारा कार्यक्रम का संक्षिप्त परिचय देकर किया गया, तत्पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन द्वारा एफडीपी कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ शिखा गुप्ता का संक्षिप्त परिचय दिया तथा कार्यक्रम के उद्देश्य को समझाते हुए अपने शब्दों में निवेश योजना का महत्व को समझाया तथा प्रोग्राम में शामिल सभी छात्राओं को, अन्य कॉलेज के प्राध्यापकगण एवं अन्य छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।

एफडीपी रिसोर्स पर्सन डॉ शिखा गुप्ता द्वारा वर्तमान निवेश योजना एवं अटल पेंशन योजना , हाइ ईपीएफ के विषय संबंधित हर पहलू को बखूबी ढंग से समझाया तथा जीवन में पेंशन स्कीम्स के महत्व को भी बताया, साथ ही छात्राओं तथा प्राध्यापकों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का भी उन्होंने जवाब दिया। एफडीपी कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्रम की उप समन्वयक एवं सहायक प्राध्यापक डॉ माधुरी देवी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के वर्किंग कमिटी मेंबर्स डॉ राजश्री शर्मा, डॉ निधि मोनिका शर्मा तथा डॉ अल्पना शर्मा का सराहनीय सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.