Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

विश्वविद्यालय परीक्षा परिणामों में भिलाई महिला महाविद्यालय का उत्कृष्ट प्रदर्शन

0 450

भिलाई। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा घोषित समस्त सेमेस्टर परीक्षा परिणामों में भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय की बीएड एवं स्नातकोत्तर के विभिन्न विषयों की छात्राओ ने उल्लेखनीय सफलता अर्जित की है।

प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी बीएड की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी रिजल्ट्स में एक बार फिर अपना परचम लहराया। बीएड के रिजल्ट्स में जहां एक ओर बीएड तृतीय सेमेस्टर के नतीजे शत-प्रतिशत रहे वहीं सभी छात्रायें प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई हैं।

बीएड थर्ड सेमेस्टर की छात्रा भावना पटेल (83.4%) – प्रथम, वीणा (82.2%) – द्वितीय तथा वंदना तथा कोनिका साहू (81.7%) संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहीं। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संध्या मदनमोहन, शिक्षा विभाग की हेड डॉ मोहना सुशांत पंडित तथा विभाग की समस्त फैकल्टी मेम्बर्स ने बीएड छात्राओं की इस उल्लेखनीय सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें विशेष रूप से बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

भिलाई महिला महाविद्यालय में संचालित समस्त अन्य स्नातकोत्तर कक्षाओं में एमएससी प्रथम सेमेस्टर ज़ूलॉजी के नतीजे 75%, एमएससी प्रथम सेमेस्टर फिजिक्स के 90%, एमएससी प्रथम सेमेस्टर मैथ्स के 60%, एम.एस.सी. प्रथम सेमेस्टर केमिस्ट्री के 100%, एमएससी प्रथम सेमेस्टर माइक्रोबायोलॉजी के 80%, एमएससी प्रथम सेमेस्टर टेक्सटाइल एंड क्लोथिंग के 100% ,,एमएससी. प्रथम सेमेस्टर ह्यूमन डेवलपमेंट के 75% , एमएससी प्रथम सेमेस्टर बॉटनी के 95%, एम.एस.सी. प्रथम सेमेस्टर कंप्यूटर साइंस के 80%, एमएससी प्रथम सेमेस्टर बायोटेक्नोलॉजी के 100% , एमकॉम प्रथम सेमेस्टर के 90% तथा पीजीडीसीए प्रथम सेमेस्टर के नतीजे 92% रहे।

वहीं तृतीय सेमेस्टर के घोषित नतीजों में एमएससी तृतीय सेमेस्टर ज़ूलॉजी के 83%, एमएससी तृतीय सेमेस्टर फिजिक्स के 100%, एमएससी तृतीय सेमेस्टर मैथ्स के 90%, एमएससी तृतीय सेमेस्टर केमिस्ट्री के 100%, एमएससी. तृतीय सेमेस्टर माइक्रोबायोलॉजी के 100% , एमएससी तृतीय सेमेस्टर टेक्स्टटाइल एंड क्लोथिंग के 100%, एमएससी तृतीय सेमेस्टर ह्यूमन डेवलपमेंट के 89%, एमएससी तृतीय सेमेस्टर बायोटेक्नोलॉजी के 73% तथा एमकॉम तृतीय सेमेस्टर के नतीजे 94% रहे।

छात्राओं को उनकी इस उल्लेखनीय सफलता पर प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन, समस्त विभागाध्यक्षों, फैकल्टी मेम्बर्स तथा स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है । महाविद्यालय प्रबंधन ने भी हर्ष व्यक्त करते हुए छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.