Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

भिलाई महिला महाविद्यालय में स्टार्टअप इंडिया पॉलिसी पर सेमिनार का आयोजन

0 120

भिलाई। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के निर्देशानुसार, भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण और युवा कार्यक्रम खेल विभाग एवं राजभवन, रायपुर से प्राप्त प्रपत्र “यूथ 20 समिट” के अंतर्गत भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय में कॉमर्स विभाग एवं आईक्यूएसी के सहयोग से स्टार्टअप इंडिया पॉलिसी सेमिनार का आयोजन किया गया है। इस सेमिनार के मुख्य अतिथि एवं वक्ता एसए खान (डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डीनेटर एंटरप्रूनीयरशिप डेवेलपमेंट सेंटर, दुर्ग), सुप्रभात शील (कन्सल्टेन्ट स्टार्टअप) उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन ने की।

कार्यक्रम का प्रारंभ प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन द्वारा मुख्य अतिथि के स्वागत तथा डॉ भारती वर्मा (संयोजक एवं विभागाध्यक्ष – डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स) के वेलकम स्पीच से कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

तत्पश्चात डॉ संध्या मदन मोहन द्वारा संपूर्ण प्रोग्राम का परिचय एवं सेमिनार में रजिस्टर्ड छात्राओं को स्टार्टअप इंडिया पॉलिसी के तहत युवा 20 समिट के अंतर्गत आयोजित सेमिनार का उद्देश्य बताया उन्होंने कहा कि 2016 में स्टार्टअप इंडिया लॉन्च किया गया था । यूथ-20 समिट जी- 20 समिट के सहभागियों में से एक है। युवाओं को एंटरप्रेन्योर, स्वावलंबी बनाया जा सके। छात्राओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेकर स्वरोजगार एवं उद्यमिता क लिए छात्राओं को प्रोत्साहित किया, सर्विस सीकर नहीं गिवर बनने की बात भी कही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस.ए.खान ने एक दिवसीय स्टार्टअप इंडिया नीति सेमिनार का उद्देश्य बताते हुए वर्तमान में यूथ को स्टार्टअप इंडिया पॉलिसी के माध्यम से खुद के व्यवसाय के माध्यम से अपने भविष्य को सुरक्षित करने की बात कही तथा सरकारी योजनाओं का लाभ लेते हुए आगे बढ़ने कहा। उन्होंने बताया सरकार द्वारा दी जा रही वित्तीय सहायता एवं अपने कुशलता के माध्यम से अपने आप को सफल बनावें, कंसलटेंट स्टार्टअप सुप्रभात शील द्वारा छात्राओं को प्रोग्रेसिव माइंड का कॉन्सेप्ट समझाते हुए व्यवसाय को कैसे लॉन्च किया जा सकता है तथा अपने आपको कैसे मोटिवेट किया जा सकता है इस बात को उन्होंने बड़ी रोचकता एवं कहानी के माध्यम से छात्राओं को समझाया। उन्होंने बताया कि पूरे देश में सिर्फ 14% लोगों को सरकारी नौकरी दी जा सकती है।

कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय परिवार की तरफ से प्राचार्या द्वारा अतिथियों को प्रतीक चिन्ह ससम्मान भेंट किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम की सहायक समन्वयक डॉ माधुरी देवी द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम की वर्किंग कमेटी की सदस्याओं डॉ राजश्री शर्मा, डॉ निधि मोनिका शर्मा, डॉ अल्पना शर्मा, सुश्री वैशाली का उल्लेखनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम में आईक्यूएसी इंचार्ज डॉ सुनीता जी राव तथा डॉ मधुलिका श्रीवास्तव व डा. निधि तिवारी उपस्थित थे। लगभग 150 से भी अधिक छात्राओं ने इस सेमिनार का लाभ उठाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.