Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

इंग्लैंड vs भारत 4 था टेस्ट : इंग्लैंड को पहली पारी में 99 रन की बढ़त, दूसरी इनिंग में भारत की शानदार शुरुआत

0 169

नई दिल्ली (एजेंसी)। ओली पोप और क्रिस वोक्स की अर्धशतकीय पारियों की मदद से इंग्लैंड ने चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुरुआती झटकों से उबरकर 290 रन बनाते हुए भारत पर 99 रन की अहम बढ़त ले ली। मोहम्मद शमी की गैर मौजूदगी में भारतीय तेज गेंदबाज बल्लेबाजी के लिए मददगार होती जा रही पिच पर लय कायम नहीं रख सके। पोप ने 81 और गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी के जौहर दिखाने वाले क्रिस वोक्स ने 50 रन बनाए। एक समय इंग्लैंड ने पांच विकेट 62 रन पर गंवा दिए थे लेकिन उसके बाद पोप ने पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाई। भारत ने पहली पारी में 191 रन बनाए थे। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर भारत ने दूसरी इनिंग में बिना किसी नुकसान के 43 रन बना लिए थे और अब वह 56 रन पीछे है। केएल राहुल 22 और रोहित शर्मा 20 रन बनाकर खेल रहे थे। रोहित को छह रन के स्कोर में जीवनदान मिला जब रोरी बर्न्स दूसरी स्लिप में उनका कैच नहीं लपक सके।

इससे पहले, इंग्लैंड की पारी में पोप को चाय के बाद शार्दुल ठाकुर ने 81 रन के स्कोर पर बोल्ड किया। उन्होंने 159 गेंद की अपनी पारी में छह चौके लगाए और महत्वपूर्ण साझेदारियां की। वोक्स ने निचले क्रम पर 60 गेंद में 11 चौकों की मदद से 50 रन बनाकर इंग्लैंड को अच्छी बढ़त लेने में मदद की। उनके रन आउट होने से इंग्लैंड की पहली पारी का अंत हुआ। इससे पहले, दूसरे सत्र का पहला विकेट मोहम्मद सिराज को मिला जिन्होंने जॉनी बेयरस्टॉ (37) को लंच के बाद पांचवें ओवर में आउट किया। इसके साथ ही पोप और बेयरस्टॉ के बीच 89 रन की साझेदारी का भी अंत हो गया। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.