Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

कैंप में दी बच्चों को इस्लाम की बुनियादी तालीम

0 240

कौशल विकास से जुड़ी जरूरी जानकारी दी गई, एसआईओ का तीन दिवसीय आयोजन चरोदा में संपन्न

भिलाई। स्टूडेंट्स इस्लामिक आर्गेनाइजेशन ऑफ़ इंडिया, (एसआईओ) छत्तीसगढ़ व मस्जिद हनफ़िया खिदमत सोसाइटी की तरफ से इस्लामिक चिल्ड्रेन्स कैम्प का तीन दिवसीय आयोजन “हम नेकी के ज़बाज़ सिपाही” नाम से मस्जिद हनफ़िया चरोदा में कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार किया गया।


इसमें विभिन्न तरह के व्याख्यान व गतिविधियों के द्वारा बच्चों को बुनियादी इस्लामी तालीम दी गई। तौहीद, रिसालत और आखिरत पर यकीन रखना यानि (एक अल्लाह और उसके भेजे गए आख़िरी पैगम्बर हजरत मुहम्मद सल्लल्ल्लाहो अलैहि वसल्लम की ज़िंदगी के मुताबिक़ अपनी जिंदगी बसर करना और आखिरत फैसले के दिन पर यकीन रखना व अंतिम इशदूत हजरत मुहम्मद (स.अ.व.) पर अवतरित “पवित्र कुरआन” द्वारा संदेश के अनुसार अपनी जीवन को दुनिया व आखिरत के लिए कामयाब बनाना और अच्छे काम करना तथा बुरे कामो से बचना एव सभी इंसानों को भी नेक काम करने व बुरे कामों से बचने की सीख देना और साथ ही इस्लाम में आदाब अनुशासन (डिसिप्लिन) में रहना, कुरआन, हदीस, दुआ को पढ़ना-समझना एव याद करना उसके मुताबिक़ अपना चरित्र निर्माण करना, इस्लाम में नबियों व सहाबा रजियाल्लाह अन्हु, इस्लामिक नायकों व कुरआन के किस्से, बच्चों के कौशल विकास के लिए तरह तरह की खेल गतिविधि के ज़रिए टीम वर्क, खेल भावना तथा नैतिकता के महत्व को प्रस्तुत किया गया।


इन विषयों पर अलग-अलग वक्ताओं ने अपनी बात बच्चों के सामने आसान अल्फाजों में रखी। जिनमे असलम राशिद (अध्यक्ष, जमात ए इस्लामी हिन्द,चरोदा), शुएब अली व एस. के.अमानुल्लाह (अध्यक्ष, एसआईओ भिलाई व रायपुर),कैंप कन्वीनर साजिद अली,मो.आदिल फलाही, अमीन आरिफ,एस. के.अजहरुद्दीन,उमर हयात,फरहान अली,और इसके साथ ही फ़हमीदा साहिबा (जमात ए इस्लामी हिन्द – भिलाई,महिला विंग अध्यक्ष) गर्ल्स इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन की सदस्य स्वालेहा अस्वद व आफरीन बानो ने भी बच्चों को बुनियादी तालीम दी।
इस कैंप के समाप्ति पर ग्रुप क्विज़ कॉम्पिटिशन और बच्चों का इम्तेहान लेकर उन्हे मैडल, सर्टिफिकेट व इनामात से नवाजा गया, इस अवसर पर शब्बीर खान(प्रदेश अध्यक्ष, जमात ए इस्लामी हिन्द छत्तीसगढ़) एव हारून शेख (सेक्रेट्री,मस्जिद हनफ़िया खिदमत सोसाइटी) व मो. इमरान अज़ीज़(प्रदेश अध्यक्ष, एसआईओ छत्तीसगढ़) ने विशेष अतिथि के रूप में शामिल होकर बच्चों के सामने समापन वार्ता प्रस्तुत किया। जिसमे ओमान अंसारी,सैफ खान,जुनैद खान, मो.आदिल,परवेज़ अली,मो.हलीम,मो.एजाज़, मो.फराज़, अफाक अहमद व अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.