Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

किस तरह की साइन करने वाले होते हैं जिद्दी

0 380

हस्ताक्षर से पता चलता है आपके व्यक्तित्व का

भिलाई डेस्क। बैंक हो या स्कूल, या फिर अन्य कोई कार्य, हस्ताक्षर जीवन का अहम हिस्सा हैं। हर व्यक्ति अलग-अलग तरह से हस्ताक्षर करता है। लेकिन ज्योतिष की दृष्टि से देखें तो व्यक्ति के हस्ताक्षर उसके भविष्य और जीवन के बारे में बहुत कुछ इशारा करता है। जानिए हस्ताक्षर से कैसे पता करें जीवन में बारें।

  • यदि व्यक्ति अपने हस्ताक्षर पेन को कागज से उठाए बिना लगातार लिखते हैं तो ये जीवन में सभी से मित्रता करना चाहते हैं। ऐसे लोग नए प्रयोगों को जीवन में अपनाना नहीं चाहते। इस तरह के लोग रुढ़िवादी होते हैं।
  • जो लोग अपने हस्ताक्षर नीचे से ऊपर की ओर ले जाते हैं वे काफी उत्साही होते हैं। ये लोग महत्वाकांक्षी होते हैं। ऐसे लोग जिस काम में हाथ डालते हैं उसमें सफलता भी पाते हैं।
  • यदि व्यक्ति अपने हस्ताक्षर छोटे करने के साथ ही इन्हें तोड़-मरोड़ देता है तो वह रहस्यमयी प्रवृत्ति का होता है। ऐसे व्यक्ति को समझना बहुत मुश्किल होता है। ये लोग चालाक किस्म के होते हैं। ये लोग मतलबी होते हैं। 
  • यदि व्यक्ति पेन को गड़ा-गड़ाकर हस्ताक्षर करता है और यह कागज की दूसरी ओर भी यह अक्षर भी दिखाई दें तो ऐसे लोग जिद्दी किस्म के होते हैं। यह अपनी बात को स्पष्ट रूप से कहने वाले होते हैं।
     
  • जो लोग अपने हस्ताक्षर करते समय शब्दों को ऊपर से नीचे की ओर ले जाते हैं उनमें नकारात्मक विचार काफी अधिक मात्रा में होते हैं। ऐसे व्यक्ति किसी से घुलते-मिलते नहीं। ये हमेशा दुखी रहते हैं।
     
  • जो व्यक्ति अपने हस्ताक्षर के अंत में बिंदु लगाते हैं वे स्वभाव से शर्मीले किस्म के होते हैं। ये किसी पर आसानी से भरोसा नहीं करते। ऐसे लोग जिस काम को हाथ में लेते हैं उसे खत्म करके ही दम लेते हैं।
     
  • जो व्यक्ति जल्दबाजी में अस्पष्ट हस्ताक्षर करते हैं वे काफी महत्वाकांक्षी होते हैं वे जल्दी ऊंचाइयों पर पहुंचना चाहते हैं। अपना मतलब निकालने के लिए दूसरे को धोखा देने से नहीं चूकते। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.