Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

भिलाई महिला महाविद्यालय के विभिन्न विभागों की पेरेंट्स-टीचर मीटिंग का हुआ वर्चुअल आयोजन

0 178

महाविद्यालय के कम्प्युटर साइंस, जूलॉजी, मैथ्स तथा बॉटनी डिपार्टमेन्ट्स ने की पीटीए मीटिंग आयोजित

भिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा भिलाई के सेक्टर 9 में संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय द्वारा प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन की पहल तथा मार्गदर्शन में सभी विभागों द्वारा वर्चुअल पेरेंट्स-टीचर मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है जिसकी संयोजक महाविद्यालय के शिक्षा विभाग की हेड डॉ मोहना सुशांत पंडित हैं। आयोजन की इसी कड़ी में महाविद्यालय के कम्प्युटर साइंस, जूलॉजी, मैथ्स तथा बॉटनी डिपार्टमेन्ट्स की पेरेंट्स-टीचर मीटिंग का आयोजन किया गया।

भिलाई महिला महाविद्यालय की प्रिन्सिपल डॉ संध्या मदन मोहन ने विशेष रूप से जानकारी दी की हाल ही में हेमचंद विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा घोषित यूजी तथा पीजी कोर्सेस के विभिन्न परीक्षा परिणामों में महाविद्यालय की छात्राओं ने उल्लेखनीय सफलता अर्जित की है तथा लगभग सभी विभागों के द्वारा संचालित स्नातक तथा स्नातकोत्तर कक्षाओं के परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोविड 19 से उपजी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए प्रतिवर्ष की भांति ऑफलाइन पीटीए मीटिंग का आयोजन सेन्ट्रलाइज़ रूप से न करके इस वर्ष डिसेन्ट्रलाइज़ प्रकार से वर्चुअल प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हुए किया जा रहा है।

आयोजन की संयोजक तथा शिक्षा विभाग की हेड डॉ मोहना सुशांत पंडित ने बताया की कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए इस वर्ष वर्चुअल रूप से आयोजित की जा रही इन मीटिंग्स में पेरेंट्स का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। अभिभावकों से प्राप्त रचनात्मक सुझावों का क्रियान्वयन निश्चित रूप से छात्राओं की ऐकडेमिक परफॉरमेंस तथा महाविद्यालय की प्रगति के लिए उत्प्रेरक का कार्य करेंगे।

कम्प्युटर साइंस विभाग द्वारा आयोजित पीटीए मीटिंग

आयोजन की द्वितीय श्रृंखला में सर्वप्रथम कम्प्युटर साइंस विभाग द्वारा आयोजित पीटीए मीटिंग में विभाग की छात्राओं के अभिभावकों को संबोधित करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन ने महाविद्यालय की उपलब्धियों, गतिविधियों, कोविड काल में महाविद्यालय द्वारा छात्राओं को प्रदान की जा रही ऑनलाइन और ऑफलाइन अध्ययन सुविधाओं पर प्रकाश डाला। इससे पूर्व मीटिंग के प्रारंभ में विभागाध्यक्ष सलमा मो. शफ़ी ने विभाग के विषय में जानकारी देते हुए हुए विभाग के समस्त टीचिंग स्टाफ का परिचय अभिभावकों से कराया तथा साथ ही पालकों से भी सुझाव मांगे। पालकों ने ऑफलाइन क्लासेस प्रारंभ करने, पुस्तकालय तथा छात्रावास से संबंधित प्रश्न पूछे जिनका त्वरित समाधान कर दिया गया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन विभाग के सहायक प्राध्यापक दीपक दास मानिकपुरी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग की सहायक प्राध्यापिकाओं सुरैया बानो, कविता दुबे, प्रीति देवांगन का योगदान रहा।

जूलॉजी विभाग द्वारा आयोजित पीटीए मीटिंग में विभाग की छात्राओं के अभिभावकों को संबोधित करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन ने पीटीए मीटिंग के आयोजन के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि इस दौरान पालकों और छात्राओं के साथ हमारा इंटरेक्शन हमें नए रचनात्मक सुझावों से अवगत कराता है जो की महाविद्यालय की निरंतर प्रगति की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं। इससे पूर्व मीटिंग के प्रारंभ में विभागाध्यक्ष डॉ अनुपमा श्रीवास्तव ने विभाग के विषय में जानकारी देते हुए हुए विभाग के समस्त टीचिंग स्टाफ का परिचय अभिभावकों से कराया तथा साथ ही ऑनलाइन शिक्षण के दौरान छात्राओं को किसी भी प्रकार की हो रही समस्याओं की जानकारी ली जिसमें छात्राओं ने परीक्षा प्रारूप तथा प्रश्नपत्र संबंधी समस्या बतायी जिसका उपस्थित शिक्षकों द्वारा त्वरित समाधान कर दिया गया। कार्यक्रम का संचालन जूलॉजी विभाग की सहायक प्राध्यापिका रेणुका यादव द्वारा तथा अंत में आभार प्रदर्शन विभाग की सहायक प्राध्यापिका गीतांजली मिश्रा ने किया।

गणित विभाग द्वारा आयोजित पीटीए मीटिंग

श्रृंखला की अगली कड़ी में महाविद्यालय के गणित विभाग द्वारा आयोजित पीटीए मीटिंग में प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन ने संबोधित करते हुए कहा की छात्राओं का सर्वांगीण विकास ही हमारा मुख्य उद्देश्य है और पीटीए मीटिंग्स का आयोजन इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु हमारा संयुक्त प्रयास है। अभिभावकों द्वारा शीघ्र ऑफलाइन क्लासेस प्रारंभ करने हेतु आग्रह किया गया जिस पर उन्होंने कोविड स्थिति तथा शासन से प्राप्त निर्देशानुसार उचित समय पर इस संबंध में निर्णय का आश्वासन दिया गया। इससे पूर्व मीटिंग के प्रारंभ में विभागाध्यक्ष डॉ आशा रानी दास ने विभाग संबंधी जानकारी देते हुए विभाग के समस्त टीचिंग स्टाफ का परिचय अभिभावकों से कराया तथा पालकों से आग्रह किया की वे अपने सुझाव प्रदान करें तथा छात्राओं के अध्ययन-अध्यापन में जो कमियाँ हैं उन्हें इस मीटिंग के दौरान शेयर करें ताकि उन पर विचार कर दूर किया जा सके और पालकों के सुझावों के माध्यम से महाविद्यालय निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग की सहायक प्राध्यापिकाओं डॉ रीना शुक्ला, डॉ सपना ठाकुर, एम भाग्यलक्ष्मी, ज्योति शर्मा, अर्चना पात्रा, अशिफा का योगदान रहा।

बॉटनी विभाग द्वारा आयोजित पीटीए मीटिंग में विभाग की छात्राओं के अभिभावकों को संबोधित करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन ने कहा कि घर में माता-पिता और महाविद्यालय में प्राचार्या और शिक्षक ही छात्राओं के अभिभावक होते हैं जो कि सदा उनकी उन्नति के लिए प्रयासरत होते हैं। बॉटनी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ प्रतीक्षा पांडे ने कहा कि पीटीए मीटिंग का उद्देश्य छात्राओं एवं महाविद्यालयीन वातावरण के बीच अभिभावकों को एक कड़ी की तरह जोड़ना है। उन्होंने पालकों से सुझाव भी मांगे। कार्यक्रम का संचालन डॉ दीप्ति चौहान ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग की सहायक प्राध्यापिकाओं अल्पना आडिल, टीना वर्मा का योगदान रहा। इस पीटीए मीटिंग में छत्तीसगढ़ सहित ओड़िशा आदि राज्यों से भी पालक ऑनलाइन जुड़े और अपनी बेटियों की ऐकडेमिक परफॉरमेंस के बारे में जानकारी ली।

आयोजित विभिन्न पीटीए मीटिंग्स के दौरान महाविद्यालय के अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष भी उपस्थित रहे। विदित हो कि इससे पूर्व महाविद्यालय के बायोटेक्नोलॉजी व माइक्रोबायोलॉजी, एजुकेशन, फिज़िक्स, केमेस्ट्री, होम साइंस तथा कॉमर्स डिपार्टमेन्ट्स की पीटीए मीटिंग विगत माह के अंतिम पखवाड़े के दौरान आयोजित की जा चुकी हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.