Ultimate magazine theme for WordPress.

Breaking

भिलाई महिला महाविद्यालय में स्वरांजली के माध्यम से स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को दी गयी श्रद्धांजलि

0 336

भिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय के सामाजिक दायित्व प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित “स्वरांजली” कार्यक्रम के माध्यम से स्वर साम्राज्ञी भारत रत्न लता मंगेशकर को महाविद्यालय परिवार की ओर से भाव-भीनी श्रद्धांजलि दी गयी।

कार्यक्रम का प्रारंभ भिलाई महिला महाविद्यालय की प्रिन्सिपल डॉ संध्या मदनमोहन द्वारा स्वर्गीय लता मंगेशकर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर बज रहे गीत ऐ मेरे वतन के लोगों..जरा आँख में भर लो पानी… गीत ने सभी उपस्थितजनों को भाव-विव्हल कर दिया। इस अवसर पर प्रिन्सिपल डॉ संध्या मदनमोहन ने स्वर साम्राज्ञी को श्रद्धांजली स्वरूप स्वर कोकिला लता मंगेशकर के जीवन के सुनहरे पलों को याद किया और इसी दौरान उनके गीत तुझसे नाराज नहीं ज़िंदगी हैरान हूँ मैं…. गीत गुनगुना भावुक हो उठीं। जिसके पूर्व सामाजिक दायित्व प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीमती प्रतिभा क्लाडियस ने लता मंगेशकर का जीवन परिचय देते हुए उनके लोकप्रिय नगमों को गुनगुनाते हुए अपनी श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राध्यापिकाओं डॉ निशा शुक्ला, ज्योति बाला चौबे, डॉ अनुपमा श्रीवास्तव, अनिता नरूला, डॉ मधुलिका श्रीवास्तव, डॉ दीप्ति चौहान द्वारा गीतों की प्रस्तुति के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रकोष्ठ समिति के सदस्यों श्रीमती प्रतिभा क्लाडियस, डॉ निधि मोनिका शर्मा तथा डॉ सरिता जोशी ने लता मंगेशकर के गाए लोकप्रिय गीतों की एक शृंखला पेश कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ निधि मोनिका शर्मा द्वारा किया गया। राष्ट्रगान के साथ ही आयोजित कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.